IPL 2021 खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना चौथा खिताब जीत लिया है. CSK ने फाइनल में KKR को 27 रन से हराया. दुबई में टॉस जीतकर KKR ने पहले बोलिंग का फैसला किया. और CSK के ओपनर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया. रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी के दम पर CSK को कमाल की शुरुआत मिली.
और इस शुरुआत का अंत भी बेहतरीन रहा. CSK ने 20 ओवर्स में 192 रन बनाए. जवाब में कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने अच्छी बैटिंग की. लेकिन उन्हें मिडल ऑर्डर का साथ नहीं मिला. टीम 20 ओवर्स में 165 रन ही बना पाई. CSK की इस जीत के हीरो रहे फाफ डु प्लेसी. फाफ ने 59 गेंदों में 86 रन की पारी खेली.
और इसके साथ ही IPL के एक और बेहतरीन सीजन का अंत हुआ. ये सीजन युवा भारतीय प्लेयर्स के लिए कई मायनों में खास रहा. और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच युवाओं की बात करेंगे. और जाहिर तौर पर इस लिस्ट की शुरुआत होगी रुतुराज गायकवाड़ से.
# Ruturaj Gaikwad
रुतुराज निश्चित तौर पर इस सीजन की खोज हैं. देशी-विदेशी, युवा-सीनियर आप कोई भी लिस्ट उठा लें, रुतुराज इस सीजन हर लिस्ट टॉप करेंगे. बीते सीजन के लास्ट में मौका पाने वाले रुतुराज ने इस सीजन दिखा दिया कि मैनेजमेंट ने IPL2020 में उन्हें मौका ना देकर कितनी बड़ी गलती की थी.
चेन्नई के लिए ओपन करते हुए रुतुराज ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए. रुतुराज ने इस सीजन 16 पारियों में 45.35 की ऐवरेज और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए. इसमें एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी शामिल रहीं. रुतुराज ने इस सीजन अपनी बेख़ौफ बैटिंग से सबका दिल जीता. इस सीजन ऑरेंज कैप जीतते ही रुतुराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया.
Presenting the Orange Cap and Purple Cap winners of the #VIVOIPL 2021. 👍 👍
Congratulations to @Ruutu1331 and @HarshalPatel23 👏 👏 pic.twitter.com/9qQ8jWxtub
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
रुतुराज गायकवाड़ ने 24 साल और 257 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप जीती है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम था. पंजाब के लिए खेलते हुए मार्श ने साल 2008 में 24 साल और 328 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. रुतुराज ने ऑरेंज कैप के साथ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता.
# Harshal Patel
हर्षल पटेल इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंजन रहे. हर्षल ने अपनी कमाल की बोलिंग के दम पर RCB को कई मैच जिताए. विराट कोहली ने जिस उम्मीद में उन्हें अपने साथ जोड़ा था, हर्षल उस उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरे. हर्षल ने डेथ ओवर्स में कमाल की बोलिंग की और सामने वाली टीम को लगातार बैकफुट पर रखा.
Man of the Series — HARSHAL PATEL | 32 wickets
He’s the third Indian to be winning this award, after Sachin Tendulkar (2010) and Virat Kohli (2016)
He’s also the first uncapped player to be winning this award! #IPL2021 #CSKvKKR pic.twitter.com/hABRI6yT6Q
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 15, 2021
हर्षल ने इस सीजन के 15 मैचों में 8.14 की इकॉनमी और 10.56 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट निकाले. उनके नाम IPL2021 में एक चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल रहे. साथ ही उन्होंने इस सीजन एक हैटट्रिक भी जमाई थी. हर्षल को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. हर्षल यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर भी हैं.
Harshal Patel is the second uncapped player ever to win an Orange/Purple Cap in IPL after Shaun Marsh who won the Orange Cap in 2008.#IPL2021 #CSKvKKR
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 15, 2021
साथ ही हर्षल को पर्पल कैप भी मिली. वह पर्पल कैप जीतने वाले RCB के पहले बोलर भी बने. इतना ही नहीं हर्षल पटेल पर्पल या ऑरेंज कैप जीतने वाले सिर्फ दूसरे अनकैप्ड प्लेयर भी हैं. उनसे पहले साल 2008 में शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप जीती थी.
# Venkatesh Iyer
भाईसाब क्रांति! वेंकटेश अय्यर के कमाल को एक शब्द में कहना हो तो क्रांति से बेहतर कम ही शब्द होंगे. IPL2021 के इंडिया लेग में बेंच पर बैठे वेंकटेश UAE में मैदान पर उतरे तो छा ही गए. पहले ही मैच से शुरू हुआ उनका धमाकेदार प्रदर्शन फाइनल तक जारी रहा. अय्यर ने अपनी बिंदास बैटिंग से करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया.
अय्यर ने इस सीजन के 10 मैचों में 41.11 के ऐवरेज और 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. इसमें चार पचासे शामिल रहे. सीजन के दूसरे लेग में KKR की कमाल की वापसी में अय्यर का बड़ा रोल रहा. उन्हों एक एंड से ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए KKR को कई मैच जिताए. और उनकी इस बैटिंग से आने वाले प्लेयर्स पर प्रेशर भी कम हुआ और टीम को इसका भी फायदा मिला.
# Avesh Khan
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि सीजन खत्म होने पर आवेश दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर रहेंगे. लेकिन ऐसा हो चुका है. आवेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए IPL2021 के 16 मैचों में 24 विकेट झटक लिए. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे.
#IPL2021 Most Wickets:
32 Harshal Patel (RCB)
24 Avesh Khan (DC)
21 Jasprit Bumrah (MI) & Shardul Thakur (CSK)
19 Mohammed Shami (PK)
18 Arshdeep Singh (PK), Yuzvendra Chahal (RCB), Rashid Khan (SH) & Varun Chakravarthy (KKR)#CSKvKKR #IPLFinal #VIVOIPL #IPL2021Final— Fox Sports Lab (@FoxSportsLab) October 15, 2021
दिल्ली की बात करें तो उनके लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में आवेश के बाद अक्षर पटेल और कगीसो रबाडा का नंबर रहा. इन दोनों बोलर्स के नाम 15 विकेट रहे. इस सीजन आवेश अलग ही लय में थे. उन्होंने अपने 24 विकेट 7.37 की इकॉनमी और 15.25 की स्ट्राइक रेट से निकाले.
# Devdutt Padikkal
वैसे तो देवदत्त पडिक्कल ने पिछले ही सीजन में अपनी चमक बिखेर दी थी लेकिन इस बार भी वह कमाल की फॉर्म में रहे. पडिक्कल ने RCB के लिए ओपनिंग करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए. इस सीजन RCB के लिए पडिक्कल से ज्यादा रन सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही बना पाए. पिछले सीजन RCB के टॉपस्कोरर रहे पडिक्कल ने इस सीजन 411 रन बनाए.
उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्ध-शतक जड़ा. पडिक्कल ने 14 पारियों में यह रन 31.61 के ऐवरेज और 125 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए. पडिक्कल ने इस सीजन 44 चौके और 14 छक्के भी जड़े. इस मामले में भी वह RCB के लिए सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल से पीछे रहे.
IPL 2021: वेंकटेश अय्यर के धमाके ने कोलकाता को फाइनल में पहुंचाया