दिल्ली कैपिटल्स का विजयरथ चले ही जा रहा है. दिल्ली ने एक और जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. DC के अब 10 मुकाबलों में आठ जीत के साथ 16 पॉइंट्स हो गए हैं. अबूधाबी में खेले गए IPL के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
A clinical win
1️⃣6️⃣ points
One step closer to the PlayoffsThis performance, this team #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvRR pic.twitter.com/yZrpjuX2uE
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 25, 2021
ऋषभ पंत की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 154 रन लगाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 155 रन का टारगेट दिया. रॉयल्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान और चेतन साकरिया ने दो-दो विकेट अपने नाम किये. 155 रन के जवाब में राजस्थान टीम 121 रन ही बना सकी. और दिल्ली कैपिटल्स ने 33 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. आइये एक नजर डालते हैं RR vs DC के मैच की 5 अहम बातों पर :
# Shikhar Dhawan-Prithvi Shaw
दिल्ली की सलामी जोड़ी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ नहीं चले. दोनों बल्लेबाजों से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन RR के गेंदबाजों ने इन्हें जल्दी ही निपटा दिया. शिखर धवन को कार्तिक त्यागी ने पैवेलियन भेजा.
गब्बर आठ रन बनाकर आउट हुए. जबकि पृथ्वी शॉ भी फ्लॉप रहे. सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. लिहाजा पावरप्ले में दिल्ली की शुरुआत बेहद धीमी रही. टीम दो विकेट गंवाकर सिर्फ 36 रन ही बना पाई.
# Shreyas-Rishabh Pant
अबूधाबी की धीमी पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था. दो झटकों के बाद दिल्ली को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने ज़िम्मेदारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. हालांकि, ऋषभ पंत एंकर की भूमिका में दिखे और तेजी से स्कोर नहीं कर पाए.
An innings of 4️⃣3️⃣ filled with some magical shots
Well played, @ShreyasIyer15 #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvRR pic.twitter.com/hlvxvkgXvs
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 25, 2021
लेकिन श्रेयस अय्यर ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए. ऋषभ पंत 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. श्रेयस अय्यर को राहुल तेवतिया ने आउट किया. बड़ी हिट लगाने की कोशिश में श्रेयस आगे निकल गए थे. और विकेट के पीछे बाकी का काम संजू सैमसन ने कर दिया.
# Mustafizur Rehman-Sakariya
मौजूदा समय के बेहतरीन लेफ्ट हैंड गेंदबाजों में शुमार मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी की. राजस्थान के पेस अटैक को लीड करते हुए मुस्तफिजुर ने 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये. पहले ऋषभ पंत को 24 रन पर चलता किया.
इसके बाद खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे शिमरॉन हेटमायर को आउट किया. मुस्तफिजुर के अलावा चेतन सकारिया ने भी अच्छी गेंदबाजी की. राजस्थान के इस युवा गेंदबाज ने चार ओवर में 33 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए.
# Sanju Samson
राजस्थान के सारे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर को थामे रखा. हालांकि, दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. संजू सैमसन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. बता दें कि ये पहला मौका है, जब संजू सैमसन रन चेज में नाबाद पवेलियन लौटे और टीम को जीत नहीं दिला सके.
Sanju fights with 70* but not our evening in Abu Dhabi.#DCvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/i38pFXsIxx
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 25, 2021
# Anrich Nortje
वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की. और बराबर का योगदान दिया. लेकिन एनरिक नॉर्किए सबसे ज्यादा असरदार साबित हुए. एनरिक नॉर्किए ने अपनी रफ्तार से राजस्थान को घुटनों पर ला दिया. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
5️⃣ wickets. 5️⃣ different bowlers. Each of them with an economy of 6️⃣ or under so far
This bowling attack #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvRR pic.twitter.com/2dSwY5iCRn
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 25, 2021
जायसवाल पांच रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नॉर्किए ने राहुल तेवतिया को नौ रन के निजी स्कोर पर आउट किया. बता दें कि दिल्ली के सभी गेंदबाजों को इस मैच में विकेट मिला. और सबने किफायती गेंदबाजी की. आवेश खान, अश्विन, रबाडा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
IPL 2021: रुतुराज ने ऐसा क्या कमाल कर दिया कि वो धोनी-रोहित से आगे निकल गए?