आधे देश में बाढ़ है और आधा देश सूखा पड़ा है. हम असम में बाढ़ और चेन्नई में पानी की किल्लत को एक साथ झेल रहे हैं. महाराष्ट्र में एक इलाका है, मराठवाड़ा. बीड, परभणी,औरंगाबाद, लातूर वाला इलाका. मराठवाड़ा हमारे दिमाग में सूखे के पर्याय के तौर पर नत्थी है.
इंटेलेक्चुअल्स की दो जमात होती हैं. पहले वो होते हैं जो अकादमिया के चैंपियन हैं. जिनकी किताबें छपती हैं. सेमीनार में बोलने जाते हैं. लेकिन लोगों से सीधा सबका नहीं होता है. दूसरी जमात होती है पब्लिक इंटेलेक्चुअल्स की. जो जनता से जुड़ी बातों को सीधा उनके सामने रखता है. उन्हें चेताता है, जगाता है, सच बताता है. मराठवाड़ा में एक ऐसा ही आदमी है जो वहां के लोगों को पानी के लिए चेता रहा. सरकारी जल नीति की खामियों के बारे बता रहा है. पानी के नाम पर चल रही लूट के प्रति आगाह कर रहा है. कह रहा है कि अगर आज नहीं चेते तो पीढियां प्यासी मरेंगी. नाम है प्रदीप पुरंदरे. आज एक कविता रोज में उनकी एक कविता आपको पढवा रहे हैं. यह कविता मूल रूप से मराठी में लिखी हुई है जिसका शीर्षक है, “पाणी मांगतात…च्यायला”.
पानी मांगते हैं…साले
लोग आजकल बड़े बेशर्म हो रहे हैं
पानी मांगते हैं,
पीने के लिए , खेती के लिए
ठोककर निकाल देना चाहिए सालो को..
साहब ने कहा – जल नीति देंगे
कायदे बनाएंगे, नियम बनाएंगे
अलग से प्राधिकरण ही बना देंगे
लेकिन ये तो एक ही चीज पर अटके हैं
पानी मांगते है….साले
साहब ने तो ऐसा भी बोला कि
सारी नदियों को आपस में जोड़ देना चाहिए
कोर्ट ने भी तो ऐसा ही आदेश दिया है
पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों को
घुमा देंगे पूरब की ओर
नदी को ऐसे उठाएंगे
और ऐसे दूसरी तरफ रख देंगे
लेकिन ये तो बस एक ही चीज पर अटके हैं
पानी मांगते है…साले
ध्यान से सुनो,
सिर्फ आपको बता रहा हूं
साहब ने कहा – इंटरनल सिक्योरिटी को बहुत खतरा है
अब टैंकर से काम नहीं चल रहा है
अब तो टैंक ही बुलाना पडे़गा
टैंक नही समझे?
टैंक टैंक .. बख्तरबंद
धड़-धड़, धड़-धड़
पानी मांगते है…साले
साहब परसों ही चीन जाकर आए
कितनी प्रगती की है चीन ने – थ्री गॉरजेस!
साहब को पूछा कि चीन ने इतना जुगाड़ कैसे किया?
साहब बोले -सबसे पहले तियानमेन किया.तियानमेन! वो मेन!!
हम लोग तो कुछ भी नही करते. कैसे होगी प्रगती?
पानी मांगते है…साले
प्रदीप पुरंदरे की अन्य कविता उनके ब्लॉग kinchitkavi.blogspot.com पर उपलब्ध है. जल नीति और पानी पर उनके लेख jaagalyaa-thewhistleblower.
वीडियो देखें: महाराष्ट्र के किसान ने कहा 3 दिन से बिजली नहीं आ रही, अधिकारी बोला फांसी लगा लो