इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. जैसे घर में कोई नातेदार आता था तो ये तय रहता था कि सौ-पचास रुपये दे के जाएगा. वैसे ही इंडिया जब क्रिकेट वर्ल्ड-कप खेलने जाती है तो ये तय रहता है कि एक मैच तो जीतेगी ही जीतेगी. पाकिस्तान से. अब दिक्कत ये है कि इस बात पर ही सवाल खड़े हो गए हैं कि पाकिस्तान 2019 वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं. इसकी वजह है पाकिस्तान की रैंकिंग.
हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ़ वन-डे सीरीज़ में बहुत ही खराब खेल खेला. वो सीरीज़ 4-1 से हार गए. अब हुआ ये है कि पाकिस्तान के पॉइंट्स कुल जमा 86 हो गए हैं. और रैंकिंग में पाकिस्तान 9वीं पोज़ीशन पर पहुंच गया है. रैंकिंग ये रही:
1 ऑस्ट्रेलिया (124 पॉइंट्स)
2 न्यूज़ीलैंड (113 पॉइंट्स
3 भारत (110 पॉइंट्स)
4 दक्षिण अफ्रीका (110 पॉइंट्स)
5 इंग्लैंड (107 पॉइंट्स)
6 श्रीलंका (107 पॉइंट्स)
7 बांग्लादेश (98 पॉइंट्स)
8 वेस्टइंडीज़ (94 पॉइंट्स)
9 पाकिस्तान (86 पॉइंट्स)
10 अफ़ग़ानिस्तान (49 पॉइंट्स)
11 ज़िम्बाब्वे (46 पॉइंट्स)
12 आयरलैंड (43 पॉइंट्स)
जो आज-कल क्रिकेट में रैंकिंग सिस्टम चल रहा है वो 2001 में शुरू हुआ था. तबसे लेकर आज तक ये पाकिस्तान की सबसे खराब स्थिति है. और अब चूंकि पाकिस्तान की अगली वन-डे सीरीज़ वेस्ट-इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया से है तो उनके लिए रैंकिंग में पॉइंट्स कमाते हुए ऊपर चढ़ना टेढ़ी खीर होगी. पाकिस्तानी वन-डे टीम के मौजूदा हालात भी ऐसा ही कह रहे हैं. इसके साथ ही ये भी बता दिया जाए कि टेस्ट में पाकिस्तान हाल ही में सबसे ऊपर पहुंची थी. अभी शायद नीचे आ गयी है. एक मिनट चेक करके बताता हूं. नहीं. पहले नम्बर पर पाकिस्तान ही है. दूसरे पे इंडिया है.
पाकिस्तान की ऐसी ही स्थिति रही तो बांग्लादेश में वर्ल्ड कप का इंट्रेंस टेस्ट होगा. जिसमें पाकिस्तान को खेलना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
क्यूंकि इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान एक नॉर्मल गेम नहीं था