IPL का 36वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. 19 अक्टूबर को. जबरदस्त रोमांचक मैच. पहली बार कोई मैच दो सुपरओवर तक गया. मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. क्विंटन डि कॉक ने 53 रन और कायरन पोलार्ड ने 12 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब का मीटर भी 6 विकेट पर 176 रन पर आकर रुका. केएल राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन बनाए.
मैच टाई हुआ तो मामला पहुंचा सुपर ओवर में. किंग्स ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग की. केएल राहुल और निकोलस पूरन बैटिंग करने उतरे. दूसरी बॉल पर पूरन और ओवर की आख़िरी गेंद पर राहुल आउट हुए. जसप्रीत बुमराह के फेंके इस ओवर में सिर्फ पांच रन बना सके.
What a victory for @lionsdenkxip. They win on second Super Over.#Dream11IPL pic.twitter.com/rT9WpB8gi4
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
लेकिन और भी जबरदस्त रोमांच तो तब पैदा हो गया, जब मुंबई की तरफ से सुपर ओवर खेलने आए रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक भी पांच रन ही बना सके. पंजाब की तरफ से ये ओवर किया था मोहम्मद शमी ने. यानी मैच टाई, फिर सुपर ओवर भी टाई.
दूसरे सुपर ओवर में आया पलटू मूमेंट
फिर हुआ दूसरा सुपर ओवर. किंग्स की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सुपर ओवर फेंका. पहली पांच गेंद पर नौ रन आए थे. छठी गेंद को कायरन पोलार्ड ने लंबे हिट के लिए उड़ाया. लेकिन डीप मिडविकेट बाउंड्री पर मयंक अग्रवाल ने बेहद नपी-तुली छलांग लगाई, गेंद लपक ली और बाउंड्री टच होने से पहले गेंद मैदान के अंदर फेंक भी दी.
जहां पोलार्ड और मुंबई को छह रन मिल सकते थे, वहां दो रन ही मिले. मयंक अग्रवाल की जबरदस्त फील्डिंग के दम पर. क्रिकेट के खेल में जहां एक-एक रन की अहमियत होती है, वहां मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम के लिए चार रन बचाए और फील्डिंग में उनका यही प्रयास इस मैच का ‘पलटू मूमेंट’ रहा.
How many retweets for this effort by @mayankcricket ?#Dream11IPL pic.twitter.com/RFVixzflDr
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
किंग्स इलेवन को 12 रन का लक्ष्य मिला. गेल ने एक छक्का मारा और मयंक अग्रवाल ने दो चौके मारे. किंग्स इलेवन ने मैच जीत लिया. लेकिन अगर मयंक अग्रवाल वो छक्का न रोक पाते तो किंग्स को 12 नहीं, बल्कि 16 रन का लक्ष्य मिलता, जो यकीनन उनकी मुश्किल बढ़ा सकता था.
पंजाब भले बच गया लेकिन हमारी मुश्किलें जरूर बढ़ीं और हमको दो-दो पलटू मूमेंट लाने पड़े. दूसरा पलटू मूमेंट रहा पहला सुपर ओवर, किंग्स इलेवन वाला, मोहम्मद शमी वाला. जबरदस्त ओवर करते हुए शमी ने रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज के सामने पांच रन डिफेंड किए, सुपर ओवर टाई कराया और अपनी टीम को मैच जीतने का एक बड़ा मौका दिलाया.
वो एक ओवर जिसके बाद राजस्थान को मैच के बाहर होना पड़ा