कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर IPL2020 की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. शुभमन गिल की शानदार हाफ सेंचुरी के दम पर KKR ने यह कारनामा किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का डेविड वॉर्नर का फैसला ग़लत साबित हुआ. उनके बल्लेबाज अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए.
खुद वॉर्नर ने महज 120 और उनके साथ बेयरस्टो ने 50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए . पैट कमिंस के आगे बेयरस्टो बेबस दिखे और मैच के चौथे ओवर में ही वापस लौट गए. हैदराबाद के लिए मनीष पांडेय ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने यह रन 38 गेंदों पर स्कोर किए. उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने 31 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली.
KKR की कसी हुई बॉलिंग के दम पर SRH की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई. कोलकाता के कैप्टन दिनेश कार्तिक ने कुल सात बोलर्स का इस्तेमाल किया. इनमें से पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल को 1-1 विकेट मिला, जबकि साहा रनआउट हुए.
जवाब में कोलकाता के शुभमन गिल ने एक छोर थामे रखा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. गिल ने 62 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. उनके अलावा नीतीश राणा ने सिर्फ 13 गेंदों पर 26 जबकि ऑयन मॉर्गन ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए. हैदराबाद के लिए खलील अहमद, टी नटराजन और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया.
# यहां पलटा मैच
ये तो हुई मैच की बात अब बात मैच पलटू की. यानि वह मोमेंट जिसने मैच को पलट दिया, उसकी दिशा तय कर दी. वॉर्नर ने टॉस जीतते ही बैटिंग का फैसला कर लिया था. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम बड़ा टोटल टांग, मैच अपने नाम कर लेगी. लेकिन हो गया उल्टा.
दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच से सबक लेते हुए इस बार अपने सबसे बड़े हथियार पैट कमिंस को नई गेंद दी. कमिंस ने पहली गेंद के साथ ही हैदराबाद के ओपनर्स पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए. अगले ओवर में कमिंस ने फिर से प्रेशर बनाया और पांचवी ही बॉल पर उन्हें काट बिहाइंड करा दिया. हालांकि DRS में यह फैसला पलट गया. रीप्ले में पता चला कि बॉल और बल्ले का कोई संपर्क ही नहीं हुआ था.
हालांकि अगली ही बॉल पर कमिंस ने बेयरस्टो की गिल्लियां उड़ा दी. कमिंस की ऑफकटर को उड़ाने के चक्कर में बेयरस्टो बोल्ड हो गए. गुड लेंथ पर पड़ी बॉल हल्की सी अंदर आई और बेयरस्टो इसे ड्राइव करने के चक्कर में अपने स्टंप दिखा बैठे. क्लासिक टेस्ट मैच वाली बोलिंग कर पैटिंसन ने बेयरस्टो को वापस भेज दिया.
बस यहीं मैच पलट गया. कमिंस के दिए इस झटके से SRH की टीम उबर ही नहीं पाई. मनीष पांडेय और ऋद्धिमान साहा ने रन तो बनाए लेकिन यह रन उस स्पीड से नहीं आए कि काम बन पाए.