भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने जा रहा है. दौरे का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जाएगा. तीन मैच की वनडे सीरीज का ये आखिरी मुकाबला है. टेस्ट के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज भी हार चुकी है. मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. और उनकी निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं. सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद भारत को लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. टॉस जीता था भारत के कप्तान केएल राहुल ने. और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राहुल 55 रन बनाकर पविलियन लौटे. जबकि ऋषभ पंत ने महज 71 गेंदों में 85 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दस चौके और दो छक्के भी लगाए. पंत के आउट होने के बाद मध्य क्रम की फिर वही कहानी रही. श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर फ्लॉप.
🚨 RESULT | #PROTEAS WON BY 7 WICKETS
An innings anchored by the opening pair of de Kock (78) and Malan (91) see the #Proteas over the line to claim victory in the Second Betway ODI and secure a series win over India🙌 #SAvIND #BePartOfIt #BetwayODISeries | @Betway_India pic.twitter.com/RM5fo383gv
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 21, 2022
मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर का शुक्रिया अदा करना चाहिए. जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाकर टीम की लाज रख ली. भारत ने बनाए 287 रन. जवाब में साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. बुमराह छोड़ सभी गेंदबाजों को धोया. डी कॉक ने 66 गेंदों में 78 रन की पारी खेली. और जानेमन मलन ने सर्वाधिक 91 रन बनाए. बाद में रसी वान डर दुसें और मार्करम ने 37-37 रन बनाकर मुकाबला जिता दिया.
भारत की करारी हार के बाद कप्तान, खिलाड़ी और मैनेजमेंट सभी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. न स्पिनर्स विकेट निकाल रहे हैं और न ही तेज गेंदबाज. मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर फ्लॉप साबित हुए हैं. सीरीज में वेंकटेश अय्यर को मौका मिला. लेकिन वह भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है.
We are at Six Gun Grill for the final Betway ODI of the series✊ #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/8oaE6vNOsb
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 22, 2022
शिखर धवन के साथ रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे. जबकि चौथे नंबर पर ऋषभ पंत ने बढ़िया बल्लेबाजी की है. पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह खुद केएल राहुल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले भी राहुल पांचवें नंबर पर खेल चुके हैं. छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर और सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर.
जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है. और उनकी जगह दीपक चाहर खेल सकते हैं. आर अश्विन को नौवें नंबर पर जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद सिराज दसवें नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. और फिर युज़वेंद्र चहल.
#Pitch & Weather Report
पिच रिपोर्ट की बात करें तो केपटाउन में आखिरी वनडे मैच फरवरी 2020 में खेला गया था. यह वनडे फ्रेश पिच पर खेला जाएगा. हालांकि हाल ही में भारतीय टीम ने यहां टेस्ट मैच खेला है. तो टीम कंडिशंस से वाक़िफ़ है. लेकिन पिच किस तरह बिहेव करेगी, ये कहना मुश्किल है. मौसम साफ़ है. और धूप खिली रहेगी.
कुछ आंकड़ों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि केपटाउन में साउथ अफ्रीका का खूब दबदबा रहा है. मेजबानों ने यहां 37 वनडे मुकाबले खेले हैं और 31 में उन्हें जीत मिली है.
अब बात कुछ आंकड़ों की.
# भारत के स्पिनर युज़वेंद्र चहल को 100 वनडे विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की दरकार है. अगर वह दो विकेट लेने में कामयाब होते हैं. तो चहल संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनेंगे. चहल ने अब तक भारत के लिए 59 वनडे मुकाबले खेले हैं.
# भारतीय टीम विदेशों में पिछली चार में से तीन वनडे सीरीज गंवा चुकी है. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद अब साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को शिकस्त मिली है.
# पिछली 64 इंटरनेशनल पारियों में विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है. उम्मीद करते हैं कि साउथ अफ्रीका दौरे के आखिरी मुकाबले में किंग कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकले.
प्रो कबड्डी लीग: प्रदीप नरवाल की टीम को हराना बंगाल वॉरियर्स के लिए क्यों मुश्किल होगा?