शाहिद अफरीदी ने जब 37 गेंदों में शतक मारा था तब वो एक भौंचक्का करके रख देने वाली घटना थी. उससे पहले जो सबसे कम गेंदों में सेंचुरी मारी गई थी, उसमें 48 गेंदें लगी थीं. जयसूर्या ने किया था वो कारनामा. अफरीदी ने उनसे एक-दो नहीं पूरी 11 गेंदें कम खेली थीं. ये अद्भुत बैटिंग थी. 4 अक्टूबर 1996 को बनाया गया ये रिकॉर्ड 17 साल, 2 महीने, 27 दिन तक बना रहा. फिर आई 1 जनवरी 2014.
इस दिन क्रूर हिटिंग की दुनिया में एक और सितारे का जन्म हुआ. कोरी एंडरसन. जिसने टॉप पर से शाहिद अफरीदी का नाम हटाकर अपना नाम लिख दिया. महज़ 36 गेंदों में सेंचुरी बना दी.

न्यूज़ीलैण्ड के क्वीन्स टाउन में वेस्ट इंडीज-न्यूज़ीलैण्ड के बीच वन डे मैच चल रहा था. मैच से पहले भरपूर बारिश हुई. इतनी कि मैच कैंसिल होने की बातें होने लगी थी. (मैच के बाद वेस्ट इंडीज ने ज़रूर सोचा होगा कि इससे तो कैंसिल ही हुआ होता, खैर…). बारिश की वजह से बहुत समय बरबाद हो गया था. तो मैच 21 ओवर का कर दिया गया. वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता और न्यूज़ीलैण्ड को बोला तुम खेलो पहले. कोरी एंडरसन ने मन ही मन कहा, ‘ओके’. आगे जो हुआ वो इतिहास है.
क्रिकेट के दीवानों ने उस दिन मैदान में वो आतिशबाज़ी देखी जो होली-दीवाली ही नज़र आती है. 21 ओवर के खेल में दो-दो बल्लेबाज़ों के शतक पूरे हुए. भयानक कहे जाने लायक बल्लेबाज़ी हुई. जेसी राइडर ने 51 गेंदों में 104 रन मारे. राइडर की बैटिंग अपने आप में ही क्रूरता की श्रेणी में रखे जाने लायक थी. 203 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे उन्होंने. बावजूद इसके महफ़िल लूट ले गए कोरी एंडरसन. 36 गेंदों में सैंकड़ा जड़कर. कुल मिलाकर उस दिन जेसी राइडर का द्रविड़ हो गया था.

कोरी एंडरसन में उस दिन 14 छक्के मारे. 47 गेंदों में 279 के भयंकर स्ट्राइक रेट के साथ 131 रन बनाए. नॉट आउट लौटे. वो तो शुक्र है मैच सिर्फ 21 ओवर का था. अगर पूरे 50 ओवर का होता तो वन डे इतिहास की एक और डबल सेंचुरी उस दिन बन जानी थी.
एंडरसन और राइडर की मशीनगनों ने उस दिन 21 ओवर में 283 रन बनवा डाले. ज़ाहिर है इतने बड़े स्कोर को पार करना वेस्ट इंडीज के लिए लगभग असंभव था. 21 ओवर में उनसे सिर्फ 124 ही रन बन सके. इस तरह वो न्यूज़ीलैण्ड से 159 रन से और कोरी एंडरसन से 7 रनों से हार गई.

हालांकि एंडरसन का ये रिकॉर्ड ज़्यादा दिन टिक नहीं पाया. एक साल बाद एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक मार दिया.
एंडरसन की उस पारी के लगभग डेढ़ महीने बाद मुंबई इंडियन्स की टीम ने उनको साढ़े चार करोड़ में खरीद लिया.
क्रिकेट पर और भी:
11 साल में 13 मैच खेलनेवाला खिलाड़ी, जो अगर ठीक से खेलता तो इंडिया को धोनी न मिलता
वो स्टाइलिश इंडियन क्रिकेटर, जिसका एक ख़राब शॉट उसका करियर खा गया
वो इंडियन खिलाड़ी जिसने अरब सागर में छक्का मारा था
वो बॉलर, जिसके फेंके एक ओवर ने भारतीय खिलाड़ियों के घरों पर पत्थर फिंकवाए
वो क्रिकेटर नहीं, तूफ़ान था. आता था, तबाही मचाता था, चला जाता था
वीडियो: फौजी क्रिकेटर शिखा पांडे ने बताए अपनी लल्लनटॉप लाइफ के किस्से