एक होता है अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना और एक होता है कुल्हाड़ी के खेत में छपाक-छपाक करके कूदना. इस ‘हुनर’ में अमेरिकी बिजनेसमैन और दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे, इलॉन मस्क माहिर हैं. वह पहले एक कंपनी में भारी इन्वेस्टमेंट करते हैं, फिर उसके बारे में ऐसा ट्वीट कर देते हैं कि खुद ही करोड़ों डॉलर का नुकसान उठा जाते हैं. इलॉन मस्क के इस खास ‘हुनर’ का शिकार इस बार बिटकॉइन हुआ है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
सबसे पहले जानिए कि इलॉन मस्क कौन हैं?
इलॉन मस्क अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला के को-फाउंडर हैं. वह एनर्जी सेक्टर में बैटरी वगैरह भी बनाते हैं. यो तो उनका कुछ पुराना परिचय है. नए परिचय की बात करें, तो वह एक ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिनकी फ्यूचर पर नजर है. वह दुनिया के कुछ ऐसे बड़े भविष्यजीवी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो दुनिया को बदलने की ताकत रखते हैं. मसलन,
# 1 हाइपर लूप- सबसे तेज ट्रेन, बुलेट ट्रेन से दोगुनी स्पीड से
# 2 स्मार्ट कार-बिना ड्राइवर वाली, बैट्री से चलने वाली
# 3 स्पेस एक्स – टूरिस्ट को चांद पर घुमाने का प्रोजेक्ट, 2023 से शुरू
इन सबके बाद इलॉन मस्क की परम इच्छा है कि वह मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसा सकें. फिलहाल उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार होता है. कुछ दिन पहले इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. फिलहाल उनके और ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोस के बीच सबसे अमीर बनने का कंपिटीशन चल रहा है.

और फिर आया उनका ट्वीट
लगातार बढ़ती दौलत के बीच इलॉन मस्क ट्विटर पर भी अठखेलियां करते रहते हैं. इन बार की अठखेली उन्हें काफी महंगी पड़ी है. मतलब सच्ची-मुच्ची की महंगी. दरअसल उन्होंने हाल ही में टेस्ला कंपनी के जरिए बिटकॉइन में करीब 150 करोड़ डॉलर का भारी भरकम इन्वेस्टमेंट किया है. इलॉन मस्क का मानना है कि बिटकॉइन रखना कैश रखने से थोड़ा बेहतर है. उनका यह कहना-करना भर था, कि एक बिटकॉइन की कीमत 50 हजार डॉलर से 58 हजार डॉलर को छू गई. आप कहेंगे कि ये बिटकॉइन क्या बला है. तो यह समझ लीजिए कि यह एक साइबर करेंसी है, जो किसी ने नहीं देखी, लेकिन इसकी कीमत तेजी से बढ़ रही है. अगर क्रिप्टोकरेंसी का पूरा तियां-पांचा समझना है तो यहां क्लिक करके पढ़ जाइए.
खैर हम वापस आते हैं मस्क के ट्वीट पर. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने 20 फरवरी को एक ट्वीट कर बिटकॉइन और ईथर नाम की क्रिप्टोकरेंसी को महंगा बता डाला. अब क्या था, लोगों को लगा कि कुछ गड़बड़ है, तो इसमें पैसा लगाने वाले कम हो गए. अब इतने बड़े इन्वेस्टर ने बिटकॉइन के बारे में कुछ कहा तो उसका असर तो पड़ना ही था. बिटकॉइन की कीमत तेजी से नीचे गिरी और 58,000 डॉलर से घट कर 50,000 डॉलर पर आ गई. इस गिरावट की वजह से एलॉन मस्क को 1500 करोड़ डॉलर का फटका लगा. उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर भी 8.5 फीसदी गिरे.
उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था
बिटकॉइन और एथर की कीमतें कुछ ज्यादा हैं.
That said, BTC & ETH do seem high lol
— Elon Musk (@elonmusk) February 20, 2021
पहले भी ट्वीट का खामियाजा भुगत चुके हैं मस्क
ऐसा पहली बार नहीं है कि इलॉन मस्क को ट्वीट करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी हो. इलॉन मस्क ने एक ट्वीट किया था 7 अगस्त, 2018 को, इसमें लिखा था.
मैं टेस्ला को 420 डॉलर (प्रति शेयर) के हिसाब से प्राइवेट करने जा रहा हूं. फंडिंग मिल गई है.
Am considering taking Tesla private at $420. Funding secured. — Elon Musk (@elonmusk) August 7, 2018
इसके बाद एक और ट्वीट किया –
शेयरधारक या तो 420 डॉलर में शेयर बेच सकते हैं या फिर टेस्ला के प्राइवेट होने के दौरान इसमें बने रह सकते हैं.
फिर लास्ट ट्वीट आया –
मेरी उम्मीद है सभी वर्तमान शेयरधारक कंपनी के साथ बने रहेंगे.
इन ट्वीट्स का असर ये हुआ कि टेस्ला के शेयर तेजी से ऊपर गए. 6 अगस्त को टेस्ला के शेयर 340 डॉलर थे. टेस्ला ने (या उसके मालिक ने) 7 अगस्त को कहा कि हम 420 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से शेयर वापस खरीदेंगे. और जो अपने शेयर नहीं बेचेंगे उनको तो और भी फायदा होगा.
इसे शेयर मार्केट के नियम कायदे के हिसाब से गलत प्रैक्टिस माना गया. किसी भी कंपनी का मालिक और इतना बड़ा शेयर होल्डर ऐसे ही हल्के में कंपनी को लेकर कोई जानकारी ट्वीट करके नहीं दे सकता. इससे कंपनी और उसमें पैसा लगाने वालों पर बुरा असर पड़ सकता है. ट्वीट की वजह से कंपनी के भीतर काफी बवाल हुआ और मामला नियामक एजेंसियों तक पहुंचा. सख्त कदम उठाए गए. उनका परिणाम यह हुआ कि.
# टेस्ला के शेयर 30% तक गिरे.
#अमेरिका की सेबी (हमारे शेयर मार्केट की पुलिस) जैसी संस्था. एसईसी (यूएस सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन – प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग) ने मस्क पर ज़ुर्माना और दंड ठोक दिया.
# ये जुर्माना और दंड मस्क की रजामंदी से हुआ. ताकि एसईसी मस्क के खिलाफ कोर्ट न जाए.
# दंड क्या – मस्क कम से कम 3 साल टेस्ला के चेयरमैन नहीं रहेंगे.
# जुर्माना कितना- 20 मिलियन डॉलर मस्क पर, 20 मिलियन टेस्ला पर. हमारे रुपए के हिसाब से 3 अरब रुपए लगभग.
अब तो आप भी मान गए होंगे कि एक बार इतनी बड़ी सज़ा पा चुका शख्स, फिर से अंट-शंट ट्वीट करे तो उसे कुल्हाड़ी के खेत में कूदने वाला ही कहा जाएगा.
वीडियो – इलोन मस्क ने रेकमेंड क्या कर दिया, ‘सिग्नल’ के शेयर्स तो हरे हो गए!