रुतुराज गायकवाड़ के शतक के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं मिली. IPL 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया.
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 189 रन बनाए. टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि रविन्द्र जडेजा ने 15 गेंदों में तेज 32 रन की पारी खेली.
जवाब में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. पावरप्ले में ही RR ने 81 रन बना डाले. ये राजस्थान रॉयल्स का पावरप्ले में अब तक का सबसे बेस्ट स्कोर भी है. और इसका पूरा क्रेडिट यशस्वी जायसवाल को जाता है. यशस्वी ने महज 19 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.
ALIVE! 💗 pic.twitter.com/KtLn4kpMzy
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 2, 2021
इसके बाद शिवम दुबे ने बाकी कसर पूरी कर दी. शिवम ने 42 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. राजस्थान के इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के लगाए. जबकि IPL डेब्यू कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने भी बहती गंगा में हाथ धोया. फिलिप्स ने आठ गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेली. और दुबे के साथ राजस्थान रॉयल्स को जिताकर पैवेलियन लौटे.
# Rajasthan की Royal जीत
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए चेन्नई के खिलाफ ये जीत कई मायनों में स्पेशल है. मुकाबले से पहले टीम सातवें स्थान पर थी. और चेन्नई के विजय रथ को रोकना आसान नहीं था. बोर्ड पर रन भी 190 लग चुके थे. ऐसे में रॉयल्स की सलामी जोड़ी से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी. एवन लूइस और यशस्वी जायसवाल सभी की उम्मीदों पर खरे भी उतरे. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 77 रन जोड़ दिए. लूइस तो 27 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन यशस्वी जायसवाल अलग ही मूड में थे.
What it means. 💗 pic.twitter.com/GLHeEdcPeT
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 2, 2021
हालांकि इस मूड में उन्हें किस्मत का भी साथ मिला. वह पारी के दूसरे ओवर में ही आउट हो जाते. लेकिन जोश हेज़लवुड की गेंद पर अंबाती रायुडु ने कैच गिरा दिया. इसके बाद यशस्वी ने हेज़लवुड को रिमांड पर लेते हुए अगली दो गेंदों पर चौके मारे. पांचवें ओवर में एक बार फिर फिर हेज़लवुड गेंदबाजी के लिए आए. और इस बार यशस्वी कहर बनकर टूट पड़े. दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का. चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर फिर छक्का.
#Yashasvi भव:
यशस्वी जायसवाल ने महज 19 गेंदों में ही IPL का पहला पचासा पूरा किया. अनकैप्ड प्लेयर्स में ये IPL की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. ईशान किशन पहले नंबर हैं. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में पचासा लगाया था. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल पावरप्ले में पचासा पूरा करने वाले राजस्थान रॉयल्स के चौथे बल्लेबाज भी बन गए. उनसे पहले माइकल लंब, जोस बटलर और बेन स्टोक्स ये कारनामा कर चुके हैं.
हालांकि यशस्वी अपनी विस्फोटक पारी को 50 से आगे नहीं ले जा सके. वह केएम आसिफ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. लेकिन उनकी इस पारी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को मोमेंटम मिला. जिसे शिवम दुबे ने आगे जारी रखा. और राजस्थान ने 190 के स्कोर को बौना कर दिया.
बता दें कि 12 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के अब 10 पॉइंट हो गए हैं. और अब टीम पॉइंट्स टेबल में टीम छठे स्थान पर है. राजस्थान को अब मुंबई इंडियंस और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलना है.
IPL 2021: केएल राहुल और अनिल कुंबले की जोड़ी ही पंजाब किंग्स को बर्बाद करने पर तुली है?