याद कीजिए 90s के सीरियल ‘सांस’ को जिसमें लीड रोल नीना गुप्ता, कंवलजीत सिंह और कविता कपूर ने किया था. ये एक लव ट्रायंगल की कहानी थी जिसमें एक शादीशुदा कपल के बीच दूसरी औरत आ जाती है. इस सीरियल की कहानी को लोगों ने बेतहाशा पसंद किया. जिसके चलते नीना गुप्ता को भी उनकी एक्टिंग के लिए बहुत शौहरत मिली. ये कहानी जिस रायटर ने लिखी थी उनका नाम था बृज कत्याल. ‘था’ इसलिए क्योंकि अब वो नहीं रहे.

85 साल के वेटरन फिल्म रायटर बृज कत्याल का 13 सितंबर को कैंसर की वजह से निधन हो गया. वो काफी समय से रेक्टल कैंसर से लड़ रहे थे. उनकी डेथ की की जानकारी रायटर -डायरेक्टर अनुषा श्रीनिवासन ने मीडिया को दी जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने शोक जताना और जिस चैरिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था वहां आना-जाना शुरू कर दिया.

जी, वो एक चैरिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे. और वो इसलिए क्योंकि इस कहानीकार की कहानी बहुत ही दुःख भरी रही है. एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, अनुषा ने बृज के बारे में बताया कि वो काफी समय से मुंबई में बांद्रा के शांति आवेदना आश्रम में भर्ती थे. करोड़ों की प्रापर्टी का मालिक होने के बावजूद भी उनका इलाज एक चैरिटी हॉस्पिटल में हो रहा था. इसके कई कारण थे. जैसे उनका कोई बच्चा नहीं था. तो उन्होने एक लड़के को गोद लिया. उसके ऊपर इतना भरोसा किया कि अपनी सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दी थी. इसके बाद उनके बेटे-बहू उन्हें पूछते तक नहीं थे.

इस महान रायटर ने फिल्में और सीरियल दोनों लिखे हैं. उन्होंने शशि कपूर और नंदा की मशहूर फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ और पृथ्वीराज कपूर की ‘ये रात फिर ना आएगी’ की कहानी भी लिखी थी. इसके साथ फेमस टीवी सीरिएल्स ‘दिल्लगी’ और ‘पल छिन’ भी लिखे. जिन्हें नीना गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. कुछ वक़्त पहले नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कत्याल के साथ अपनी एक फोटो और एक इमोशनल पोस्ट भी डाला था. जिसमें नीना ने लिखा था कि, “शांति आवेदना आश्रम का शुक्रिया कि उन्होंने रायटर और मेरे दोस्त बृज कत्याल का ध्यान रखा. जिन्होंने मेरे लिए ‘सांस’ (टीवी सीरियल) लिखा था. वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं. पर देखो इतनी सारी फिल्में देखने और अच्छी बातें सुनने के बाद कि मरने से पहले अपना सब कुछ किसी को नहीं देना चाहिए. तब भी हम लोग वही गलतियां करते हैं फिर उसका परिणाम भुगतना पड़ता है. ये कोई लेक्चर नहीं है सामने की सच्चाई है.”
शायद ये पोस्ट अनुषा की ही बात की पुष्टि करता है. बहरहाल, हिंदी सिनेमा और टीवी जगत हमेशा बृज कत्याल को उनकी बेहतरीन कहानियों के लिए याद रखेगा.
Video: इन 5 किरदारों से पता चलता है कि अतुल कुलकर्णी की एक्टिंग रेंज कितनी ज़बरदस्त है