पहली बार Hyundai India को लीड करेगा एक भारतीय, तरुण गर्ग का IIM लखनऊ से CEO तक का सफर
Hyundai India Tarun Garg CEO: हुंडई मोटर इंडिया लीमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया है. वे पहले भारतीय हैं, जो इस पद पर नियुक्त हुए हैं.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग (Tarun Garg) को अपना अगला मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाया है. यह पहला मौका है, जब कंपनी ने किसी भारतीय को MD और CEO का पद मिला है. तरुण गर्ग का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा. इस तैनाती के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी बाकी है.
तरुण गर्ग Unsoo Kim की जगह लेंगे. इसके बाद Unsoo Kim दक्षिण कोरिया स्थित हुंडई मोटर कंपनी में एक रणनीतिक भूमिका निभाएंगे. वर्तमान में तरुण गर्ग HMIL के पूर्णकालिक डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं. बता दें कि हुंडई कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत 1996 में की थी.
तरुण गर्ग के MD और CEO की पॉजिशन पर नियुक्त करने पर हुंडई मोटर कंपनी के अध्यक्ष और CEO Jose Munoz ने कहा,
कौन हैं तरुण गर्ग?“तरुण गर्ग के COO मार्गदर्शन में, HMIL ने लगातार तीन सालों तक रिकॉर्ड बिक्री, रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा किया है. साथ ही 2024 का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को पूरा किया. वे भारतीय ग्राहकों को काफी अच्छे से समझते हैं.”
तरुण गर्ग ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियर और IIM लखनऊ से MBA किया हैं. उनके पास ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 32 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. 2019 में हुंडई से जुड़ने से पहले गर्ग मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से जुड़े हुए थे. वहां उन्होंने कई पद पर काम किया. मारुति में उन्होंने ट्रेनी से शुरुआत की थी. फिर वे रीजनल सेल्स मैनेजर, कॉमर्शियल बिजनेस हेड, नेशनल सेल्स और नेटवर्क हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने. उन्होंने 2024 में HMIL के IPO को सफलतापूर्वक लॉन्च करा था. बता दें कि ये भारतीय शेयर बाजार में इतिहास का सबसे बड़ा IPO था. गर्ग ने मुनाफे और कस्टमर एक्सपीरियंस पर खास ध्यान दिया था. जिसका फायदा कंपनी को मिला.
तरुण गर्ग की लीडरशिप में हुंडई कंपनी ने अब तक सबसे अच्छी बिक्री और लाभ दर्ज किया है. बता दें कि उन्होंने ही 9 हुंडई मॉडल्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल कराया और ब्रांड वैल्यू व प्रॉफिटेबिलिटी दोनों को मजबूत किया. इसके अलावा उन्होंने ग्राहकों के लिए MyHyundai ऐप, डीलर्स के लिए HSMART और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर चैनल जैसी सुविधा शुरू करने में भूमिका निभाई हैं.
वीडियो: सेहत: लगातार पीठ में दर्द और खांसी आ रही? दिल मुसीबत में है आपका