The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Skoda Superb Mileage record: Skoda Superb diesel Covers 2,831 Km On Single Tank

एक लीटर में 44 किमी, Skoda की ये कार फुल टैंक में 2,831 किमी तक चली गई, बनाया रिकॉर्ड

Skoda Superb एक लग्जरी सेडान है. इसका 2.0 लीटर चार सिलिंडर डीजल इंजन 148 BHP की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 66 लीटर है. बता दें कि इस गाड़ी ने औसतन केवल 2.61 लीटर डीजल में 100 किलोमीटर की दूरी तय की.

Advertisement
Skoda Superb Mileage record
Skoda की डीजल गाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
रितिका
28 अक्तूबर 2025 (Published: 12:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपकी गाड़ी कितना माइलेज देती है. इस सवाल का जवाब सिर्फ दुख दर्द और पीड़ा ही होता है. क्योंकि कोई सी भी गाड़ी ढंग का माइलेज नहीं देती है. CNG और हाइब्रिड भी पकड़ लें तो मीटर 27-33 से ऊपर नहीं जाता. ऐसे में अगर कोई कार 44 किलोमीटर का माइलेज देने लगे तो. आपको भरोसा नहीं होगा. मगर ऐसा कर दिखाया है Skoda ने. Skoda Superb ने माइलेज का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा रिकॉर्ड जिसका कई लोग अक्सर सपना देखते हैं वो भी असल में रोड पर चलकर. टेस्टिंग फैक्ट्री में नहीं. दरअसल, Škoda Superb 2.0 TDI डीजल गाड़ी ने एक फुल टैंक से 2,831 किलोमीटर की दूरी तय की है. 

Skoda Superb एक लग्जरी सेडान है. इसका 2.0 लीटर चार सिलिंडर डीजल इंजन 148 BHP की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. ये परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी दोनों का संतुलन बनाए रखता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 66 लीटर है. बता दें कि इस गाड़ी ने औसतन केवल 2.61 लीटर डीजल में 100 किलोमीटर की दूरी तय की. 

कैसे की गई थी प्लानिंग?

दरअसल, Skoda Superb चलाते हुए ड्राइवर ने इसे ‘ईको मोड’ में चलाया. थ्रॉटल रिस्पॉन्स (एक्सीलरेटर पेडल पर पैर रखना) को बैलेंस रखने की कोशिश की. गियर शिफ्टिंग को स्मूथ बनाए रखने पर ध्यान दिया गया. औसत गति लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी, ताकि इंजन बेहतर माइलेज दे सके. कार में कम रोलिंग रेजिस्टेंस वाले टायर (कम एनर्जी का इस्तेमाल करने वाले पहिए) लगाए गए थे. साथ ही टायर प्रेशर फैक्ट्री रेट पर रखा गया था. इसके अलावा एयर रेजिस्टेंस कम करने के लिए कार को आगे चल रही गाड़ियों के पीछे चलाया गया. इन सभी ने मिलकर गाड़ी का ड्रीम माइलेज देने में मदद की.

Miko Marczyk ने बनाया रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का श्रेय Miko Marczyk को जाता है, जो एक पॉलिश रैली ड्राइवर है. Marczyk ने Skoda Superb को पोलैंड से चलाना शुरु और जर्मनी व पेरिस तक ट्रैवल किया. वापस लौटते हुए वो नीदरलैंड, बेल्जियम और फिर जर्मनी के रास्ते पोलैंड पहुंचे. इस पूरी ट्रिप में उन्होंने 2831 किलोमीटर तक का सफर किया. उनकी ड्राइविंग स्किल और डिसिप्लिन ड्राइविंग की वजह से ये रिकॉर्ड बना. 

skoda_superb_mileage_record
(फोटो-Skoda Auto)

इसके अलावा ये रिकॉर्ड बनाने के दौरान यूरोप में मौसम की स्थिति भी लगातार बदलती रही. कई हिस्सों में तापमान मात्र 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं, कुछ हिस्सों में Marczyk को पहाड़ी रास्ते पर ड्राइव करना पड़ा. लेकिन इन सभी सिचुएशन में भी Skoda Superb Diesel स्टेबल रही. बता दें कि इस गाड़ी ने कुछ हिस्सों में 100 किलोमीटर की दूरी में मात्र 2.2 लीटर डीजल की खपत की.

ड्राइविंग-ड्राइविंग पर निर्भर

Skoda Superb का माइलेज रिकॉर्ड अपने आप में काफी अच्छा है. लेकिन लोगों को ये जानने की जरूरत है कि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए एक डिसिप्लिन फॉलो किया गया. वरना कोई भी व्यक्ति जब कार चलाता है, तो उसकी स्पीड नॉर्मल या बहुत ज्यादा हो सकती है. इन सब वजह से Skoda Superb चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए 100 किलोमीटर की दूरी 2.61 लीटर डीजल में तय करना मुश्किल होगा.

वीडियो: समय रैना के डार्क ह्यूमर ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट पंहुचा दिया, विकलांग समुदाय पर किया था कमेंट

Advertisement

Advertisement

()