बाइक का इंजन ऑयल कब चेंज करें? कन्फ्यूजन है तो ये पढ़कर दूर हो जाएगी
Bike engine oil change: बाइक चलाते समय हम कुछ लापरवाही कर देते हैं, जो इंजन पर भारी पड़ जाती है. जैसे कि समय पर इंजन ऑयल न बदलना. इसलिए ये जानना जरूरी है कि कब इंजन ऑयल बदलना चाहिए. ताकि हमारी गाड़ी मजे से चलती रहे.
.webp?width=210)
'बाइक' कई लोगों के लिए एक सवारी से ज्यादा इमोशन होती है. दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना है, तो बाइक निकाल ली. रिश्तेदार घर आ गए और बाहर से मिठाई लानी है, तो फटाफट बाइक निकालकर बर्फी लेने चले गए. घरवालों ने थोड़ा सुना दिया और गुस्सा 'आउट ऑफ कंट्रोल' हो रहा है, तो बाइक निकालकर कहीं निकल गए. ऐसे हर एक मौके पर बाइक काम आती है. लेकिन जितना ध्यान बाइक आपका रखती है, क्या आप भी उतना ही बाइक का ख्याल रखते हैं? ध्यान रखने से हमारा मतलब बाइक के रखरखाव से है. क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही बाइक के इंजन को खराब कर सकती है.
दरअसल, कई लोगों की आदत होती है कि वे बाइक निकालते हैं, चाबी घुमाते हैं और अपने काम पर निकल जाते हैं. इस बीच वो ध्यान ही नहीं देते कि उन्हें बाइक का इंजन ऑयल चेंज करना था. अब समय पर तेल न बदलने से इंजन में कई तरह की खराबी आने लगती है. इंजन बाइक के 'दिल' की तरह होता है और अगर ये खराब हुआ, तो बड़े खर्चे के लिए भी तैयार रहना पड़ता है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए. ताकि आपकी गाड़ी तंदुरुस्त रहे.
इंजन से तेज आवाज आनाअगर आपका इंजन सामान्य से ज्यादा तेज आवाज कर रहा है, तो ये संकेत है कि बाइक का इंजन ऑयल चेंज करने की जरूरत है. बता दें कि फ्रेश तेल, इंजन ब्लॉक के अंदर धातु के पुर्जों को प्रोटेक्शन लेयर देता है. लेकिन समय के साथ ये अपनी क्षमता खो देता है, जिससे धातु पर धातु के रगड़ने की आवाज सुनाई देती है. इस वजह से इंजन के अंदर से ज्यादा तेज आवाज आती है.

कई बाइक के साथ डिपस्टिक (ऑइल चेक करने का यंत्र) दी जाती है. इसकी मदद से आप इंजन ऑयल चेक कर सकते हैं. ताजा तेल है, तो इसका रंग हल्का भूरा होगा. पर जब ये पुराना होने लगेगा, तो इसका रंग काला और गाढ़ा हो जाएगा. आप अपनी उंगली से ऑयल का गाढ़ापन जांच सकते हैं. अगर तेल चिकना नहीं है. छूने में ये खुरदुरा लग रहा है या फिर इसमें पार्टिकल्स आ रहे हैं, तो ये खराब हो सकता है. ऐसे में आपको इंजन ऑयल बदलने की जरूरत है. बाकी, डिपस्टिक से इंजन ऑयल के लेवल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: E20 पेट्रोल से पुरानी कारों को नहीं होगी कोई परेशानी, मारुति वाले करने जा रहे ऐसा इंतजाम!
स्पीड में कमीकम लुब्रिकेशन और पावर आउटपुट की वजह से बाइक की स्पीड भी जल्दी नहीं बढ़ पाती है. अगर बाइक को स्पीड पाने के लिए ज्यादा थ्रॉटल देना पड़ रहा है, तो ये इंजन ऑयल बदलने का साइन हो सकता है.
इंजन का गर्म होनाअगर बाइक तेजी से बहुत गर्म होने लगे, तो ये इंजन ऑयल खराब होने का साइन हो सकता है. या फिर बाइक में कम तेल होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है. ऐसी स्थिति में इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और इसके खराब होने का चांस भी बढ़ जाता है.
ऑयल लेवलइंजन ब्लॉक के किनारे इंजन ऑयल का लेवल चेक करने के लिए एक छोटी सी खिड़की होती है. अगर खिड़की में इंजन ऑयल का स्तर मिनिमम निशान से नीचे दिखाई दे, तो तेल बदल लेना चाहिए.
मैनुअल बुक में ऑयल की जानकारीऊपर बताई गई बातें इंजन ऑयल खराब होने का संकेत है. जिसे समय पर पहचानकर तेल को बदल लेना चाहिए. वैसे भी एक समय बाद आपको व्हीकल का ऑयल बदलना ही चाहिए. लेकिन कितने टाइम बाद? अब वो आपकी बाइक के साथ आई मैनुअल बुक या ई-मैनुअल में मेंशन होगा. उसमें लिखा होगा कि इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए. इसे फॉलो करने से आपकी बाइक की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों चंगी रहेगी.
वीडियो: सेहत: कैंसर दोबारा क्यों हो जाता है?