The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Scooter Winter Maintenance Tips in hindi tricks battery engine oil

सर्दी में स्कूटर की वो चीजें, जिनका ध्यान नहीं रखा तो जेब खाली करने के लिए तैयार रहिए

Scooter Winter Maintenance Tips: सर्दी के मौसम में स्कूटर का ध्यान रखना काफी जरूरी है. अगर आपने कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया, तो इंजन खराब हो सकता है या टायर भी फिसल सकते हैं.

Advertisement
Scooter, Scooter Winter Maintenance Tips, Scooter Winter Tips
सर्दी के मौसम में स्कूटर की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. (फोटो-Pexels)
pic
रितिका
1 नवंबर 2025 (Published: 05:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्कूटर चलाने का अपना अलग ही मजा है. एक तो इन्हें चलाना आसान है और ये माइलेज भी बढ़िया देते हैं. इसलिए बस इसकी चाबी घुमाओ, स्टीयरिंग पकड़ो और निकल पड़ो राइड पर. लेकिन अभी आप यहीं पर थोड़ा सा ब्रेक लगा लीजिए. जिस स्कूटर पर बैठकर आप कहीं भी घूमने निकल जाते हैं, उसे भी केयर की जरूरत पड़ती है. हम यहां समय-समय पर होने वाली सर्विस की बात नहीं कर रहे, बल्कि खुद से स्कूटर की केयर करने की बात कर रहे हैं. खासकर सर्दी में स्कूटर की देखभाल.

दरअसल, सर्दियों के मौसम में स्कूटर की नियमित जांच जरूरी है. ऐसा न करने से स्कूटर स्टार्ट करने में परेशानी आ सकती है. इंजन खराब हो सकता है. यहां तक की एक्सीडेंट का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि आपका स्कूटर सर्दी में भी आराम से चलता रहे.  

बैटरी का ख्याल रखें

सर्दियों में स्कूटर से जुड़ी आम समस्याओं में से एक है कमजोर या खराब बैटरी. ठंड का मौसम बैटरी एफिशिएंसी को कम कर देता है. यानी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. जिस वजह से स्कूटर को स्टार्ट करने में भी परेशानी आ सकती है. अब इस समस्या से बचने के लिए आपको दो चीजें करनी हैं-

 * समय-समय पर चेक करते रहे कि बैटरी के टर्मिनल पर कहीं जंग तो नहीं लगा है. अगर है, तो उसे साफ करें.

 * कोशिश करें कि स्कूटर की बैटरी पूरी चार्ज रहे.

इंजन ऑयल पर गौर करें 

सर्दियों के समय इंजन ऑयल का भी खासा ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि ठंड में इनका भी बर्ताव बदल जाता है. इसलिए इस मौसम में कम चिपचिपापन (low-viscosity) वाले तेल या सिंथेटिक ऑयल का इस्तेमाल बेहतर माना जाता है. ये सर्दियों में ऑयल इंजन की परफॉर्मेंस को बनाए रखते हैं. साथ ही ठंड में ऑयल फ्लो भी आसान बनाते हैं. बाकी, सही ग्रेड के तेल के लिए अपने स्कूटर के मैनुअल को जरूर देखें.

टायर की चेकिंग

स्कूटर की सेफ्टी में टायर का बड़ा रोल होता है. ये ही नहीं होगा, तो स्कूटर कैसे आगे बढ़ेगा? लेकिन सर्दियों में ये भी एक्स्ट्रा एटेंशन मांगते हैं.

* ठंडी हवा से टायर प्रेशर कम हो सकता है. इसलिए नियमित रूप से टायर के प्रेशर को चेक करें.

* टायर के ट्रेड की गहराई पर भी नजर रखें. घिसे हुए टायर पकड़ कम कर देते हैं. ये बात गीली या बर्फीली सड़कों पर ज्यादा खतरनाक हो सकती है.

scooter_maintenance_tips
फोटो-Pexels
इंजन का वॉर्म-अप भी जरूरी

पूरी रात स्कूटर खड़ा रहा और सुबह उसे एकदम चलाना शुरू कर दिया? ये एक गलती है, जिससे इंजन खराब हो सकता है. क्योंकि सुबह के समय तेल गाढ़ा होता है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति स्कूटर को  बिना आइडल किए चलाना शुरू कर देता है, तो इससे पुर्जे रगड़ खाते हैं. लंबे समय तक ऐसा करने से इंजन खराब हो सकता है. इसलिए सलाह है कि एक बार स्कूटर चालू करके उसे 30-60 मिनट चलने दें, ताकि तेल सभी पुर्जों तक पहुंच जाए. बाकी, कोल्ड स्टार्ट के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर लीजिए.

मौसम चाहे सर्दी का ही क्यों ना हो, गाड़ी को 'कोल्ड स्टार्ट' करना ही बेहतर है, मगर ये होता क्या है?

स्कूटर की देखभाल

सर्दी में स्कूटर को गैरेज में रखें. अगर आप स्कूटर किसी खुली जगह पर खड़ा करते हैं, तो उसे कवर करें. क्योंकि रात की ओस या कोहरे की वजह से मेटल पार्ट्स में जंग लग सकती है. इसके अलावा स्कूटर की सफाई भी नियमित रूप से करें.

सर्दी के मौसम में खुद की स्किन का जितना ध्यान रखना चाहिए, उतनी ही केयर व्हीकल की भी होती है. इसलिए सर्दियों में स्कूटर की बैटरी चार्ज रखें. सुबह स्कूटर चालू करते ही चलाना शुरू न करें. इन दो-चार बातों का ध्यान रखने से आपके स्कूटर की परफॉर्मेंस भी अच्छी बनी रहेगी. साथ ही बिना वजह जेब भी खाली नहीं होगी. 
 

वीडियो: प्रभास की ‘बाहुबली: दी एपिक’ पहले दिन महेश बाबू, थलापति विजय की फिल्मों को पीछे छोड़ देगी?

Advertisement

Advertisement

()