सड़कों पर धूल उड़ाने वापस आ रही है Duster, वो भी 10 खास फीचर्स के साथ
Return of the Duster: Renault की मिड-साइज SUV Duster भारत में वापस आ रही है. फ्रेंच कार कंपनी गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2026 को Duster की नई Generation पेश करेगी. कंपनी ने इस SUV को अपने ‘इंटरनेशनल गेम प्लान 2027’ के सेंटर में रख रहा है.

Renault की मिड-साइज SUV Duster याद है क्या आपको. वही OG Duster जिसने 13 साल पहले हमें किफायती SUV का चस्का लगाया था. वही Duster जिसने बाजार में सेल्स का गर्दा उड़ाया था. अकेले इंडिया में 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी थी और दुनिया भर में 18 लाख से ज्यादा. उसी Duster की भारत में वापसी हो रही है. फ्रेंच कार कंपनी गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2026 को Duster की नई जनरेशन पेश करेगी. कंपनी ने इस SUV को अपने ‘इंटरनेशनल गेम प्लान 2027’ के सेंटर में रख रहा है.
चेन्नई में होगा Duster का प्रोडक्शननई Duster को मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के लोकल वर्जन पर बनाया जाएगा. इसका इस्तेमाल यूरोप में Renault और Dacia के कई मॉडल्स में किया जाता है. इस गाड़ी का प्रोडक्शन चेन्नई के पास रेनॉल्ट के ओरगदम प्लांट में होगा. बताया जा रहा है कि इस SUV के केबिन में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर मिल सकता है. वहीं, ऑटोमेटिक वेरिएंट में इसमें एक ई-शिफ्टर,वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और प्रीमियम इंटीरियर मिल सकता है.
इसके अलावा Duster के सेफ्टी फीचर्स में भी बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. जैसे कि 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग. इंटरनेशनल मार्केट में नई डस्टर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध है. इंडिया में शायद CNG वेरिएंट को डीलर-लेवल रेट्रोफिट किट के साथ पेश किया जा सकता है.
2012 में हुई थी भारत में लॉन्च2012 में भारत में Renault Duster लॉन्च हुई थी. उस समय इस कार ने मिड साइज SUV सेगमेंट को एक नई पहचान दी थी. साथ ही इसने परफॉर्मेंस, कंफर्ट और टिकाऊपन के भी नए मानक स्थापित किए थे. शुरुआत में Duster को काफी सफलता मिली. लेकिन कुछ समय बाद मार्केट में SUV सेगमेंट में ही कई अन्य गाड़ियां आ गई. जैसे कि Hyundai Creta या Maruti Brezza. Duster की चमक फीकी पड़ती गई और इन सबके बीच कंपनी ने इस कार को 2022 में डिस्कंटीन्यू कर दिया.
2012 में बेशक Renault ने Duster के साथ मिड साइड SUV सेगमेंट को एक नई पहचान दी. लेकिन आज अधिकतर से भी ज्यादा गाड़ियां का प्रोडक्शन इसी सेगमेंट में हो रहा है. पर बता दें कि ये पूरी तरह से SUV नहीं होती है. यानी इनका आकार प्रोपर SUV जैसे कि टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो से कम होता है. जैसे कि Hyundai Creta, Maruti Victoris आदि. अब ये मिड साइज और SUV का क्या गुणा-गणित है, ये जानने के लिए नीचे दी गई खबर पढ़ लीजिए.
जिस गाड़ी को आप SUV समझ खरीद लाए हैं, असल में वो तो…
वीडियो: राजधानी: क्या प्रशांत किशोर पर फिट बैठ रहा कल्याण सिंह का मुहावरा?


