गाड़ी चलाते समय आपने ये गलतियां कीं तो ड्राइविंग लाइसेंस जब्त होने पर चौंकना मत
Driving license seized: अगर आप कुछ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर सकती है. साथ ही आपका चालान भी कट सकता है. ऐसे कई नियम हैं, जिन्हें तोड़ने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस सीज किया जा सकता है.
.webp?width=210)
एक लड़के को ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ने रोका, क्योंकि उसने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. आम तौर पर ऐसी परिस्थिति में चालान काटा जाता है. लेकिन ऑफिसर ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया. वो शख्स कहता भी रहा कि 'मैं यहीं फाइन दे दूंगा.' लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ उसका लाइसेंस सीज किया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस लाइन के मोटर डिपार्टमेंट में जाने के लिए कहा. खैर, शख्स की अगले दिन की फ्लाइट थी. इस वजह से उसका ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के पास ही रह गया. जब वो वापस आया, तो उसे पता लगा कि उसका डीएल अब कोर्ट में चला गया है. एक बार कोई चीज कोर्ट में चली जाए, तो हम जानते हैं कि वहां कितने सारे चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
अब ऐसा आपके साथ न हो. इसलिए जरूरी है कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ये आपकी सुरक्षा के लिए तो होते ही हैं. साथ ही आपको चालान भरने से भी बचाते हैं. वहीं, अगर आप सोचते हैं कि ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद सिर्फ आप चालान भरकर फ्री हो जाएंगे, तो ऐसा नहीं है. कई केस में आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है. मतलब जुर्माना भी और ड्राइविंग लाइसेंस मिलने तक 'नो ड्राइविंग' भी.
ड्राइविंग और फोन का तालमेलमोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत ड्राइविंग के समय फोन इस्तेमाल करने पर आपका चालान कट सकता है. इस बात से तो आप अवगत होंगे. लेकिन इस नियम को तोड़ने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है. इसलिए किसी कॉल को अटेंड करना है, नेविगेशन का इस्तेमाल करना है या फिर चलती कार में ब्लूटूथ डिस्कनेक्ट हो गया है और उसे दोबारा से कनेक्ट करना है, तो सब कार रोककर कीजिए. नहीं, तो आपका चालान तो कटेगा ही साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है.

लाल बत्ती दिख रही है. लेकिन आप होशियारी दिखाते हुए उसे जंप कर जाते हैं, तो मुमकिन है कि आपका चालान कटेगा. वहीं, चालान के अलावा आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है. इस मामले में आपको जेल भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Car tips: बारिश के मौसम में चला रहे हैं गाड़ी? तो ये 5 गलतियां करने से बचें
हेलमेट बिना ड्राइविंग का मजा नहीं सजास्कूल में टीचर ने एक काम दिया. लेकिन मैम कल नहीं आएगी. यानी उनके दिए काम को एक दिन खिसका सकते हैं. ऐसा कई बच्चे सोचते हैं. ऐसा ही हाल कई लोगों का भी है. पता है कि यहां तो ट्रैफिक पुलिस वाले खड़े होते ही नहीं हैं और यहां से बिना हेलमेट बाइक लेकर निकला जा सकता है. लेकिन जब आप ऐसा करने के लिए चलते हैं, तो उसी चौराहे पर खड़ी मिल जाती है ट्रैफिक पुलिस. अब इस सिचुएशन में 1000 रुपये का चालान देने के साथ ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है. वो भी तीन महीने के लिए. बाकी, अगर आप डिफेक्टिव हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, तब भी आपका चालान कट सकता है.
स्कूल व हॉस्पिटल के पास मटरगश्ती नहींस्कूल और हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. अगर ऐसा करते आप पाए जाते हैं, तो नो डाउट यहां भी आपका 1000 रुपये से 4000 रुपये तक का चालान कट सकता है. इसके अलावा आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सीज किया जा सकता है.
बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला सकते हैं गाड़ी?अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त है, तो आप इस दौरान ड्राइविंग नहीं कर सकते हैं. यहां तक कि DigiLocker या mParivahan में अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी है, तब भी आप गाड़ी नहीं चला सकते हैं. अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए, तो आपका 5000 रुपये तक का चालान और कट सकता है. वहीं, अगर आपका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है या उसकी लिमिट पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी आप ड्राइविंग करते हैं, तो आपका 10 हजार रुपये का चालान कट सकता है.
वीडियो: फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहे यात्री से टिकट मांगा तो बवाल काट दिया