The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Dashcam hardwire kit wiring short circuit car fire insurance company claim reject

कार में डैशकैम लगवाया तो रिजेक्ट हो सकता है बीमा क्लेम, जानें वजह और समाधान

Dashcam Fire Insurance: डैशकैम कार में इसलिए लगवाया जाता है, ताकि इंश्योरेंस क्लेम करने में मदद मिल सके. लेकिन इसी कैमरा की वजह से आपका इंश्योरेंस रिजेक्ट हो सकता है. क्योंकि कार में आग लगने को आपकी लापरवाही बताया जाएगा.

Advertisement
Dashcam Fire Insurance
डैशकैम के फायदे अनेक हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
रितिका
14 अगस्त 2025 (Updated: 14 अगस्त 2025, 08:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डैशकैम, एंबिएंट लाइट, पार्किंग सेंसर, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन आदि चीजें हमें कार के साथ मिल जाती हैं. जिन लोगों की कार में ये फीचर्स नहीं होते, वे बाहर से इन्हें फिट करवा लेते हैं. अब सभी की अपनी पसंद और जरूरत हैं. जैसे कि डैशकैम ही ले लो. बीमा क्लेम करने में ये काफी काम आता है. मतलब हम इंश्योरेंस कंपनी को दिखा सकते हैं कि जो एक्सीडेंट हुआ, उसमें हमारी गलती नहीं थी. इससे हमें बीमा के पैसे मिल सकते हैं. वहीं, एंबिएंट लाइट केबिन को अलग ही थीम दे देती है.

लेकिन यही चीज आपका इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट भी करवा सकती है. माने इंश्योरेंस कंपनियां छोटी-छोटी चीजों पर आपका क्लेम रोक सकती है. जैसे चाबी गुम हो जाने को आपकी लापरवाही बता देना. ठीक उसी तरीके से अगर कार में बाहर से आपने डैशकैम फिट कराया और उससे कार को नुकसान हुआ, तो आपको बीमा का पैसा नहीं मिलेगा.

डैशकैम और नुकसान

डैशकैम के कई फायदे होते हैं. यही वजह है कि लोग आजकल इसे अपनी गाडि़यों में लगवा रहे हैं. ये दो तरह के आते हैं. पहला USB वाला. दूसरा हार्डवायर किट वाला. USB वाले डैशकैम को आपको प्लग करना होता है और जब तक कार चलती है वो कैमरा रिकॉर्डिंग करता रहता है. दूसरा है हार्डवायर किट वाले डैशकैम. ये 24 घंटे एक्टिव रहता है और रिकॉर्डिंग करता रहता है.  

लेकिन बाहर से लगवाए हार्डवायर डैशकैम किट से अगर कार में शॉर्ट सर्किट हुआ. उसमें आग लगी, तो आपका इंश्योरेंस रिजेक्ट हो सकता है. क्योंकि कंपनी कह सकती है कि कार में आग वायरिंग की वजह से लगी है और ये पॉलिसी में मेंशन नहीं है. 

लेकिन सवाल है कि क्या अब व्यक्ति बाहर से कार में कोई चीज भी नहीं लगवा सकता? क्या कैमरा की वजह से आग लगने को इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जा सकता?

dashcam_fire_insurance
 (फोटो-सोशल मीडिया)
एड-ऑन ही बचता है ऑप्शन

कॉम्प्रेहेन्सिव इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदा, चोरी, आग इन सभी को कवर किया जाता है. लेकिन कार में कोई गड़बड़ी आपकी लापरवाही की वजह से होती है, तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है. दरअसल, स्टैंडर्ड मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी (Motor Insurance Policy) में इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल गड़बड़ी की वजह से हुए नुकसान को बीमा कवर में शामिल नहीं किया जाता. ऐसे में आपके पास दो ऑप्शन बचते हैं.

ये भी देखें: आपकी कार में होते हैं ये छिपे हुए सेफ्टी फीचर्स, मुश्किल घड़ी में बहुत काम आने हैं

पहला: आप USB वाला डैशकैम लगवा लीजिए. इससे जब तक कार चलेगी ये कैमरा भी एक्टिव रहेगा. इससे आग लगने का चांस भी बहुत ही कम रहेगा.

दूसरा: अगर आपको 24 घंटे कैमरा एक्टिव चाहिए, तो अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी में अलग से एड-ऑन कवर ले लीजिए. ताकि भविष्य में कोई गड़बड़ी हुई भी, तो आपके नुकसान की भरपाई बीमा में कवर हो सके. पॉलिसी खरीदते या रिन्यूअल के समय एक्स्ट्रा पैसे देकर ऐड-ऑन कवर लिया जा सकता है. 

लेकिन ध्यान रहे, ऐड-ऑन कवर में आपके मुताबिक नियम और शर्तें पॉलिसी में लिखी हों, ताकि क्लेम के समय कोई और उलझन या परेशानी न हो.

वीडियो: राहुल गांधी 'जान को खतरा' वाला बयान कोर्ट से वापस लेंगे, वजह भी बताई

Advertisement