The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Alloy Wheels Vs Steel Wheels: Difference Between Alloy Wheels and Steel Wheels

कार में स्टील व्हील्स रहने दें या अलॉय व्हील्स लगवाएं? ये पढ़कर फैसला लेना आसान होगा

Alloy Wheels Vs Steel Wheels: गाड़ी के पहियों से भी हमारी कार के लुक पर असर पड़ता है. अगर किसी को स्टाइलिश लुक चाहिए, तो वह व्यक्ति अलॉय व्हील की तरफ स्विच करता है. वहीं, कोई मजबूती देखता है, तो वो स्टील वाले पहियों का रूख करता है. लेकिन दोनों में से क्या लेना ठीक रहेगा. इसके बारे में बात करते हैं.

Advertisement
Alloy Wheels Vs Steel Wheels
अलॉय व्हील्स कार का लुक काफी स्टाइलिश बना देते हैं.
pic
रितिका
21 अगस्त 2025 (Updated: 21 अगस्त 2025, 04:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कारों के शौकीन लोगों की इंस्टा फीड पर अक्सर नई कारों से जुड़े वीडियो आते रहते हैं. इनमें नई कारों के फीचर्स, इंटीरियर और फलां-फलां चीजों पर बात होती है. क्रिएटर एक-एक चीज की जानकारी देता है. वो टायर के बारे में भी बताता है कि इस कार में अलॉय या स्टील व्हील लगे हैं (Alloy Wheels Vs Steel Wheels). अगर आप कारों की बहुत नॉलेज रखते हैं, तो इतने में समझ ही जाते होंगे कि अलॉय व्हील्स यानी महंगी कार. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो इंटरनेट पर लोगों की देखम-देख अपनी कार में अलॉय व्हील्स लगवा लेते हैं. क्योंकि इसके बाद वे रौब से कह सकते हैं कि हमारी गाड़ी में ऐसे-वैसे पहिए नहीं, बल्कि अलॉय व्हील्स लगे हैं. 

इसमें तो कोई शक नहीं कि अलॉय रिम्स देखने में सुंदर लगते हैं. लेकिन कोई व्यक्ति अगर पहली बार इन पहियों के बारे में सुन रहा है, तो उसके मन में तमाम सवाल आते होंगे कि ये व्हील्स क्या हैं, स्टील व्हील्स से ये कैसे अलग हैं, वगैरा-वगैरा. ऐसे में हमने सोचा कि इन दोनों पहियों के बारे में बात करते हैं और इनके अंतर के बारे में जानते हैं. इसके बाद आप भी डिसाइड कर सकते हैं कि अलॉय व्हील वाली कार लेनी है या नॉर्मल. या बाद में स्टील के रिम्स से अलॉय पर स्विच करना ठीक रहेगा या नहीं.

अलॉय व्हील्स और स्टील व्हील्स

अलॉय व्हील्स को मैग व्हील्स भी कहा जाता है. ये अलग-अलग धातुओं के मिश्रण से बने होते हैं. खासकर एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम के मिक्सचर से. इन्हें फोर्जिंग या कास्टिंग तकनीक से बनाया जाता है. इससे ये मजबूत और स्पोर्टी डिजाइन देते हैं. ये कार के लुक को और निखारने का काम करते हैं. वहीं, स्टील व्हील्स (स्टील रिस्म), जिनके नाम से पता लगता है, स्टील से बनाए जाते हैं. सिंपल मैनुफैक्चरिंग और सस्ते मेटल की वजह से ये व्हील्स एंट्री लेवल कारों और पुरानी कारों में लगे मिलते हैं. इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है. 

alloy_wheels_steel_wheels
अलॉय व्हील्स (फोटो-Pexels)

ये भी पढ़ें: Monsoon Car tips: बारिश के मौसम में चला रहे हैं गाड़ी? तो ये 5 गलतियां करने से बचें

कीमत

अलॉय व्हील्स, स्टील व्हील्स की तुलना में महंगे होते हैं. अगर आप व्हील्स बदलवाने का प्लान कर रहे हैं. यानी अलॉय व्हील पर स्विच करना चाहते हैं, तो बता दें कि ये स्टील रिम्स से 50% ज्यादा तक महंगे पड़ सकते हैं. शायद ये भी एक वजह है कि एंट्री लेवल कारों में स्टील व्हील्स लगाए जाते हैं, और महंगी कारों में अलॉय व्हील्स.

रिपेयर

स्टील व्हील्स काफी मजबूत होते हैं. अगर ये कभी मुड़ भी गए, तो चिंता की बात नहीं है. आप किसी भी मैकेनिक के पास जाकर, इसे रिपेयर करवा सकते हैं. इसके उलट, अलॉय व्हील्स देखने में जितने एस्थेटिक लगते हैं, उतने ही ये जेब खाली करने वाले भी होते हैं. अलॉय व्हील्स आसानी से मुड़ जाते हैं या फिर टूट जाते हैं. ऐसे में इन्हें चेंज कराना ही एक ऑप्शन बचता है. बाकी ये तो हमने बता ही दिया कि ये महंगे आते हैं.

स्टाइलिश

अलॉय व्हील्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं. ये कार का पूरा लुक ही बदल देते हैं. जैसे कि Diamond cut alloy wheels, Laser cut alloy Wheels. वहीं, दूसरी तरफ स्टील व्हील्स देखने में काफी सिंपल लगते हैं. ये बिल्कुल स्टाइलिश नहीं होते हैं. 

alloy_wheels_steel_wheels
स्टील व्हील (फोटो-आज तक)
जंग

अलॉय व्हील्स जंग से बचे रहते हैं क्योंकि ये एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बनाए जाते हैं. लेकिन स्टील के पहियों में जंग जल्दी लग जाता है. हालांकि, पाउडर कोटिंग जैसी मॉडर्न पेंट-तकनीक के साथ, स्टील के पहिए जंग से काफी हद तक बचे रहते हैं. बाकी ये भी बता दें कि अलॉय व्हील्स में भी जंग उन्हीं पहियों में नहीं लगता, जो बेहतर क्वालिटी के बने होते हैं. अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी वाले अलॉय व्हील्स नहीं हैं, तो जंग के खतरे का डर आपके पहियों को भी है. 

वजन

स्टील व्हील्स से कार थोड़ी हैवी हो जाती है, ये टायर की ग्रिप को भी अच्छा बनाते हैं. वहीं, अलॉय व्हील्स काफी हल्के होते हैं. इससे हैंडलिंग बेहतर होती है, साथ ही ये फ्यूल एफिशियंसी के लिए भी सही माने जाते हैं. 

जांच

अलॉय व्हील्स की नियमित रूप से जांच करना जरूरी होता है. माने कि उसमें कोई खराबी तो नहीं आई है. वहीं, स्टील व्हील्स काफी मजबूत होते हैं. इनमें क्रेक भी काफी कम होता है, इसलिए इनकी बार-बार जांच करने से आप बच सकते हैं.

अब दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं. मजबूती और स्टाइल, तो दोनों एक ही पहिए में नहीं मिल सकते हैं. ऐसे में आपको डिसाइड करना है कि कौन-से व्हील्स लेने हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान की किंग ने रजनीकांत-आमिर खान की कुली को बुक माई शो पर पछाड़ दिया है

Advertisement