The Lallantop
Logo

बॉम्बे और रोजा के डायरेक्टर मणिरत्नम अब ये फिल्म ला रहे हैं

ए.आर. रहमान और मणिरत्नम के साथ आने के बाद से इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘इरुवर’, ‘नायगन’, ‘थलापति’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर मणि रत्नम की अगली फिल्म का ट्रेलर आ गया है. इसका तमिल नाम है ‘चेक्का चिवांता वानम’ जिसका अर्थ होता है ‘सिंदूरी लाल आसमान.’ फिल्म के तेलुगु वर्जन का नाम है ‘नवाब.’ सेनापति (प्रकाश राज) नाम के माफिया डॉन की ये कहानी है जो चेन्नई में रहता है. जानिए विस्तार से इस आने वाली फिल्म के बारे में.

Advertisement
Advertisement
Advertisement