#MeToo के इस दौर में हमें राममनोहर लोहिया की बातें गौर से सुननी चाहिए
लोहिया के मुताबिक औरतों को सीता नहीं, द्रौपदी होना चाहिए.
Advertisement
आज जब #MeToo कैंपेन जोरों पर है तो राम मनोहर लोहिया के महिलाओं पर विचार प्रासंगिक हो जाते हैं.वो आज से बहुत समय पहले महिलाओं पर अपने मौलिक विचार रख चुके हैं. उन्होंने औरतों को स्वावलंबी बनने की सलाह दी, घर की गुडिया बनने की नहीं. औरत और आदमी को साथ चलने के साथ-साथ औरत का अपना भी एक वैचारिक मत होना चाहिए ऐसा मानने था लोहिया का. वीडियो में जानिए और क्या सोचते थे राम मनोहर लोहिया.
Advertisement
Advertisement