महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पंड्या को लगातार तीन छक्के जड़े. ये बात मिनट से पहले वायरल हो चुकी है. X पर लोग धोनी की तारीफ़ में बहुत सारी बातें कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिल जीतने वाला असली काम तो पारी के बाद किया. अपनी तूफानी पारी के बाद वह भागते हुए वानखेडे की सीढ़ियां चढ़ रहे थे. और तभी उन्हें सीढ़ियों पर एक गेंद दिखी. धोनी लौटकर वापस आए. गेंद उठाई और बैरियर के उस पार खड़ी एक छोटी बच्ची को पकड़ा दी. और फिर अपने रास्ते निकल गए. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.
हैट्रिक सिक्स के बाद बच्ची को गेंद दे फैन्स को खुश कर गए धोनी!
MS Dhoni ने हार्दिक पंड्या को कूट दिया. आखिरी ओवर में माही ने लगातार तीन छक्के मारे. लेकिन दिल जीतने वाला काम तो उन्होंने बैटिंग के बाद किया. वापस जाते हुए धोनी ने एक बच्ची का दिन बना दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement