The Lallantop
Logo

झींगुर के जमीन से बाहर आने, अंदर रहने और उनकी आवाज के पीछे क्या गणित है?

17 साल अंडरग्राउंड रहते हैं.

Advertisement

अमेरिका का पूर्वी तट इस समय एक अजीब सी आवाज से गूंजता रहता है. 17 साल जमीन के भीतर रहकर, अंडरग्राउंड रहकर बिताने वाले कुछ झींगुर, लाल सुर्ख आंखों वाले झींगुर अब जमीन से बाहर निकल रहे हैं. ये आवाज इन्हीं झींगुरों की रहती है. ये हमिंग साउंड करते हैं. इतने बरस बाद ये जमीन से बाहर निकले हैं. अपने साथी के साथ संभोग करते हैं, बच्चे करते हैं और फिर मर जाते हैं. यानी जिंदगी के अंतिम कुछ दिन बिताने के लिए ये बाहर निकले हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

Advertisement