The Lallantop

''अब आदत हो गई है...'' वर्ल्ड कप टीम में शामिल न किये जाने पर चहल ने क्या कहा?

ODI World cup 2023 के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन अब चहल ने अपनी निराशा जाहिर की है.

Advertisement
post-main-image
चहल को नहीं मिला वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौका (फोटो- PTI)

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World cup) 2023 के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है. इस टूर्नामेंट के लिए 28 सितंबर को टीम इंडिया के फ़ाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया गया. पहले से घोषित टीम में एक बदलाव हुआ. अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) स्क्वॉड में आए. कुछ खिलाड़ी के वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं होने को लेकर सवाल भी उठे. इनमें एक नाम स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) का भी है. अब इसको लेकर खुद चहल का ही बयान सामने आया है.

Advertisement

साल 2019 में इंडियन टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे चहल इस बार अनलकी रहे. इसको लेकर इंडियन स्पिनर की निराशा सामने आई है. विजडन क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में चहल ने कहा,

‘’मैं समझता हूं कि सिर्फ 15 खिलाड़ी इस स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं. ये विश्व कप है, जहां आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते. मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन अब मेरा उद्देश्य आगे बढ़ना है. मुझे अब इसकी आदत हो गई है. क्योंकि अब तीन वर्ल्ड कप हो गए हैं.''

Advertisement

दरअसल, चहल ने साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 12 विकेट लिए थे. जबकि 2021 T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रहे थे, जबकि 2022 में हुए विश्व कप में टीम में होने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें: भारत की फ़ाइनल वर्ल्ड कप स्क्वॉड आ गई, जिसका इंतजार था वो प्लेयर आया कि नहीं?

चहल ने आगे कहा,

Advertisement

''मैं केंट के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने इसलिए आया, क्‍योंकि मैं कहीं भी और किसी भी तरह क्रिकेट खेलना चाहता था. मुझे यहां रेड बॉल से खेलने का मौका मिला और मैं भारत के लिए भी रेड बॉल से खेलना चाहता हूं. मेरे लिए ये अच्‍छा अनुभव रहा.''

बताते चलें कि इंग्लैंड में खेले गए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में चहल ने शानदार प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे, जो किसी भी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा था.

इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Advertisement