''टीम मैनेजमेंट की अपील पर ऑल-इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय दल में जोड़ा है. प्रसिद्ध, जो कि स्टैंड-बाई की सूची में थे, इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत से ही भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग और यात्राएं कर रहे हैं.''प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करना और ईशांत शर्मा की फॉर्म की वजह से. ये सवाल भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है कि ईशांत दो सितंबर अपने बर्थडे वाले दिन बेंच पर बैठे दिख सकते हैं. वैसे भी लीड्स टेस्ट में विकेट-लेस रहे ईशांत रिदम से बाहर ही नज़र आए थे. ऐसे में युवा गेंदबाज़ प्रसिद्ध पर टीम भरोसा दिखा सकती है. प्रसिद्ध का भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू होना अभी बाकी है. हालांकि वनडे में वो अपना डेब्यू कर चुके हैं. इसी साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत में हुई सीरीज़ में प्रसिद्ध ने पहली बार नीली जर्सी पहनी थी. उन्होंने उस सीरीज़ में तीन मैच खेले थे. जिनमें 29 की औसत और सात से काम की इकॉनोमी के साथ छह विकेट चटकाए थे. IPL में प्रसिद्ध का डेब्यू 2018 में हुआ. तब से लेकर वे IPL में 31 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के जुड़ने के बाद भारतीय दल कुछ इस प्रकार है, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे (ऊप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), रविचंद्रन आश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमन साहा (विकेट-कीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा. इसके अलावा स्टैंड-बाई के रूप में अरजान नगवासवाला भी हैं. प्रसिद्ध के टीम में आने के बाद भारतीय टीम के पास बुमराह, इशांत, शमी, सिराज, शार्दुल और उमेश यादव को मिलाकर कुल सात तेज़ गेंदबाज़ हो गए हैं. जिनमें से उमेश को अभी भी खेलने का मौका नहीं मिला है. पेस अटैक के अलावा ऑफ-स्पिनर और वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर दो टेस्ट गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन भी अब तक तीन मैचों में एक बार भी खेलते नहीं दिखे हैं. अब देखना होगा चौथे टेस्ट में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरती है.
बर्थडे ब्वॉय को निकालकर प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाएंगे विराट?
चौथे टेस्ट से ठीक पहले इस खिलाड़ी को किया शामिल.
Advertisement

प्रसिद्ध कृष्णा (ट्विटर फ़ोटो)
दो सितंबर का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. भारतीय क्रिकेट टीम जो कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में हार के बाद सीरीज़ में बैकफुट पर है. अब ओवल में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. यहां पर पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जाना है. लेकिन मैच से एक दिन पहले ही BCCI ने टीम में युवा गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कर कुछ इशारा देने की कोशिश की है. शायद भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्कलोड मैनेजमेंट करने के लिए किसी एक पेसर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की. साथ ही यह भी बताया की बोर्ड ने यह निर्णय टीम मैनजमेंट की रिक्वेस्ट पर लिया है. जय शाह ने एक मीडिया नोटिस जारी करते हुए कहा,
Advertisement
Advertisement
Advertisement