The Lallantop

हाशिम अमला ने 278 गेंदों पर ऐसी पारी खेली हो रही तारीफ!

अमला की तुलना पुजारा की पारी से क्यों हो रही है?

Advertisement
post-main-image
काउंटी चैम्पियनशिप में हाशिम अमला की मैराथन
100 गेंदों में तीन रन. कुछ याद आया...ऐसी ही एक पारी कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने खेली थी. नाम है चेतेश्वर पुजारा. बिल्कुल पुजारा जैसा ही कमाल किया है साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अमला इन दिनों काउंटी चैम्पियनशिप खेल रहे है. सरे के लिए खेलते हुए उन्होंने पहली 100 गेदों पर सिर्फ 3 रन बनाए. उसके बाद अपनी 278 गेंदों की पारी में सिर्फ 37 रन बनाए और टीम को मैच गंवाने से बचा लिया. शुक्रवार को काउंटी चैम्पियनशिप में सरे और हेम्पशायर के बीच मुकाबला चल रहा था. इस मुकाबले में हैम्पशायर ने अपनी पहली पारी में 488 रन बनाए. जवाब में अमला वाली टीम सरे 72 रन बनाकर सिमट गई. फॉलो-ऑन करते हुए सरे की फिर से बैटिंग आ गई और उसके सामने हार का खतरा मंडराने लगा. दूसरी पारी में फिर से सरे के बल्लेबाज़ एक के बाद आउट होने लगे. लेकिन हाशिम अमला ने खूंटा गाढ़ दिया. वो एक छोर पर टिके रहे और हेम्पशायर का कोई भी बोलर उन्हें आउट नहीं कर पाया. आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए उन्होंने मैच ड्रॉ करवा दिया. अमला की ये मैराथन पारी 278 गेंदों तक चली. जिसमें उन्होंने सिर्फ 37 रन बनाए. काउंटी चैम्पियनशिप में मैच बचाने वाली इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं. उनकी इस पारी की तुलना भारतीय टेस्ट टीम के नंबर 3 चेतेश्वर पुजारा से हो रही है. कई मौकों पर ऐसा देखा गया है. जब पुजारा ने मैच बचाने के लिए ऐसी धीमी पारियां खेली हैं. अमला ने पहली 100 गेंदों में 3 रन बनाए, इसके बाद 125वीं गेंद पर उनके बल्ले से पारी की पहली बाउंड्री आई. अमला ने अपनी इस पारी पर कहा,
"मैंने इसका आनंद लिया. हर बल्लेबाज के पास एक योजना थी और हमने इसे रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. आप नहीं जानते कि आप कितनी दूर जा सकते हैं लेकिन हम हर तरह से जाने में कामयाब रहे. हमारे पास कुछ नर्वस पल थे लेकिन जिस तरह से युवाओं ने खेल दिखाया वो शानदार था.''
उन्होंने आगे कहा,
"यह एक वास्तविक लड़ाई थी. हर कोई रन बनाना चाहता है, लेकिन हमारे पास एक कारण था. आपको अपने रास्ते पर जाने के लिए बहुत कुछ चाहिए, खासकर इस विकेट पर. यह ऊपर और नीचे था और ऑफ स्पिनर की तरफ से रफ था. खेल ने तय किया कि हमें खेल को बचाना है. आखिरी चीज जो आप करना चाहते हैं वह कुछ खराब शॉट खेलना है, जिससे दोपहर के भोजन के समय तक खेल खत्म हो जाता. लेकिन आज जिस तरह से सभी ने खेल दिखाया, हम उसे वापस खींचने में कामयाब रहे."
आपको बता दें हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी सबसे धीमी पारी भारत के खिलाफ खेली थी. 2015 में भारत के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने 244 गेंदों में मात्र 25 रन बनाए थे.
इस स्टोरी को लिखा है हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं गरिमा भारद्वाज ने.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement