बॉल पैड और बैट के बीच कहीं लगी. पंड्या ने जोरदार अपील की. अंपायर ने आउट करार दिया. डेरिल मिशेल डिसीजन से संतुष्ट नहीं थे. डीआरएस लिया.

बैट्समैन ने अंपायर के आउट दिए जाने के बाद डीआरएस लिया.
थर्ड अंपायर ने उस वाकये को कई बार देखा. टेक्निकली ऐसा लगा कि बॉल, बैट के किनारे से लगी. इसके बाद डेरिल को फिर से आउट बता दिया गया. न्यूज़ीलैंड के दोनों बैट्समैन हक्के-बक्के रह गए. फिर से अंपायर के पास पहुंचे. अंपायर ने पवेलियन जाने को इशारा किया.
टीवी रिप्ले को देखकर ऐसा लगा कि गेंद बैट पर लगकर पैड पर लगी है लेकिन इसके बाद भी टीवी अंपायर ने डेरिल मिशेल को आउट करार दिया. इसके बाद अंपायर ने स्नीकोमीटर पर देखा और उसमें गेंद बैट से नहीं लगी दिखी. अंपायर ने हॉट स्पॉट से ऊपर स्नीकोमीटर पर भरोसा जताया और आउट दिया.
इस इशू को लेकर सोशल मीडिया दो धड़े में बहस छिड़ गई है. क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने ट्वीट किया-
एक बार यदि डीआरएस ने गड़बड़ कर दिया तो बल्लेबाज से ही वापस जाने के लिए पूछना चाहिए. तीसरे अंपायर ने हॉट स्पॉट के ऊपर स्निको को तरजीह दी. ऐसा पहले कभी नहीं सुना है.क्रुणाल पंड्या ने मैच में 4 ओवर किए. 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. टोटल 20 ओवर में 158 रन बने.
वीडियो- धोनी अब अपने खेल से ज्यादा विकेट के पीछे वाले खेल के लिए चर्चा में हैं