इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंडियन टीम (IND vs ENG) लड़खड़ा गई. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़कर इंडियन टीम के बाकी बैटर्स, इंग्लिश बॉलर्स के सामने मुश्किल में नजर आए. खासकर इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Basheer) और टॉम हार्टले (Tom Hartley) के सामने. जिसके बाद रांची की पिच को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और माइकल वॉन ने सवाल उठाए हैं.
रांची टेस्ट में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई तो इंग्लैंड के दिग्गजों ने पिच को लेकर बवाल क्यों काट दिया?
IND vs ENG टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में इंडियन टीम के सात प्लेयर्स आउट हो चुके हैं. जिसके बाद Stuart Broad और Michael Vaughan ने पिच पर सवाल उठाए हैं.
.webp?width=360)
स्टुअर्ट ब्रॉड के मुताबिक इंडिया ने ऐसी पिच तैयार कर इंग्लैंड को हावी होने का मौका दे दिया है. उन्होंने लिखा,
“मैं अक्सर इंग्लैंड के बारे में ट्वीट करता हूं. लेकिन इंडिया की बात कर रहा हूं, वो भारत में फ्लैट टेस्ट पिचों पर एक अद्भुत टीम है, जहां उनके स्पिनर्स की स्किल निखरकर सामने आती है और वो गेंदबाजी में भी वो दूसरी टीम्स से कहीं बेहतर होते हैं. लेकिन कम उछाल वाली पिचों पर खेलने से विरोधी टीम को आप हावी होने का अधिक मौका देते हो. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्होंने इस तरह की पिच क्यों तैयार की है?”
वहीं पूर्व इंग्लिश कैप्टन माइकल वॉन ने X पर पोस्ट कर लिखा,
“भारत ने इस तरह की पिच तैयार करके इंग्लैंड को पूरी तरह से खेल में ला दिया है. इसके लिए मैं उनका काफी शुक्रगुजार हूं.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड वाले जिस बात के लिए बेईमानी पर उतर आए, रोहित ने उसी पर दिल जीत लिया
बात मैच की करें तो दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया. जो रूट ने ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों स्कोर को 347 रन तक लेकर गए. लेकिन रविंद्र जडेजा ने रॉबिन्सन को आउट कर इंडिया को जरूरी ब्रेक थू दिलाया. रॉबिन्सन 58 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके. और दोनों प्लेयर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमट गई. जो रूट 122 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जडेजा ने चार जबकि आकाशदीप ने तीन विकेट लिए.
जवाब में इंडियन टीम की शुरुआत खराब रही. चार के स्कोर पर रोहित शर्मा के तौर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा. वो दो रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी के बीच 82 रन्स की पार्टनरशिप हुई. गिल 38 रन बनाकर आउट हुए. जबकि यशस्वी ने 73 रन की पारी खेली. सरफराज 14, रजत पाटीदार 17 और जडेजा 12 रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक इंडियन टीम का स्कोर 7 विकेट खोकर 219 रन है. ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.