The Lallantop

इंग्लैंड की महिलाओं से वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया

कप्तान मिताली का दूसरा पचासा भी बेकार.

Advertisement
post-main-image
England के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शॉट खेलती हुईं भारतीय टीम की कप्तान मिताली (बाएं) और उपकप्तान हरमनप्रीत (दाएं) (पीटीआई)
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चल रही महिलाओं की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है. तीन मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले दो मुक़ाबलों में पटखनी देकर सीरीज जीत ली है. बुधवार, 30 जून को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया. इंग्लैंड टीम की आल राउंडर सोफिया डंकले ने 72 रनो की नाबाद पारी खेली और कैथरीन ब्रंट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को 15 गेंदें शेष रहते ही मैच जितवा दिया. भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज एक बार फिर अकेली पड़ गयीं और एक बार फिर उनका बनाया पचासा व्यर्थ चला गया. भारत की तरफ से सबसे अधिक रन भारतीय कप्तान मिताली राज ने बनाए. जबकि सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने 44 रन की पारी खेली. गेंदबाज़ी की बात करें तो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने बहुत अच्छी परफॉरमेंस नहीं दी. लगभग सभी ने एक जैसी ही गेंदबाज़ी की. वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो उनकी मध्यम गति की गेंदबाज़ केट क्रॉस ने अपने निर्धारित 10 ओवरों में 34 रन देकर पांच विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. क्रॉस के अलावा लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रहीं इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टन ने तीन विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान मिताली के नाम हैं. मिताली ने 65 की औसत से कुल 131 रन बनाए हैं. लिस्ट के टॉप-5 में शामिल दूसरी भारतीय शेफाली वर्मा हैं, जिनके नाम कुल 59 रन हैं. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार 3 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement