लल्लनटॉप वीडियो देखें-
T20 मैच में अशोक डिंडा के सिर पर लगी बॉल, तुरंत मैदान पर गिर पड़े
शॉट इतना तेज था कि डिंडा के हाथ से रुका नहीं. सिर फटते-फटते बचा, अस्पताल ले जाया गया.
Advertisement

अशोक डिंडा घायल हो गए हैं.
आईपीएल में एक बॉलर सबकी नजरों में रहता है. वही जो सिर पर पट्टी बांधे रहता है. बॉल डालने के पहले ऐसे जंप मारता है कि लगता है गेंद क्रीज पर गड्ढा कर देगी. हम बात कर रहे हैं अशोक डिंडा की. कोलकाता के इस खिलाड़ी को लेकर एक बुरी खबर आई है. वो चोटिल हो गए हैं. सिर पर तगड़ी चोट लगी है. मामला 11 फरवरी माने आज का ही है. अशोक कोलकाता के ईडन गार्डेंस में एक प्रैक्टिस टी20 मैच खेल रहे थे. मुश्ताक अली चैंपियनशिप की तैयारी के लिए. तभी बॉलिंग करते वक्त बल्लेबाज बिरेंद्र विवेक सिंह ने उनकी गेंद पर सीधा शॉट खेला. करारा वाला. जोकि सीधा उनकी बॉडी की तरफ गया. वो झुके और गेंद पकड़ने की कोशिश की. मगर शॉट इतना तेज था कि गेंद हाथों में नहीं ठहरी और सीधा डिंडा के सिर पर जा लगी. वो वहीं गिर पड़े. देखें वीडियो -
मैदान पर तुरंत मेडिकल टीम को लाया गया. मगर डिंडा कुछ देर बाद उठकर फिर बॉलिंग करने लगे. मगर दो-तीन गेंद बार उन्हें सिर में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. यहां सीटी स्कैन हुआ है. जिसके बाद डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. चोट ज्यादा सीरियस नहीं है. उन्हें दो दिन रेस्ट करने को कहा गया है. हम भी यही उम्मीद करते हैं कि डिंडा जल्दी इस चोट से उबरकर मैदान पर वो करते दिखेंगे जिसके लिए हम उनको जानते हैं. बॉलिंग.
लल्लनटॉप वीडियो देखें-
लल्लनटॉप वीडियो देखें-
Advertisement
Advertisement
Advertisement