पाकिस्तान की एक 17 वर्षीय टेनिस प्लेयर की टूर्नामेंट के प्रैक्टिस सेशन के बाद कथित तौर पर दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई (Pakistan tennis player dies of heart attack). महिला टेनिस प्लेयर प्रैक्टिस सेशन के बाद अपने होटल रूम पहुंची थी. आशंका जताई गई कि वहां उसे दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल ले जाए जाते समय युवा खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया.
17 वर्षीय टेनिस प्लेयर की 'हार्ट अटैक' से मौत, प्रैक्टिस करके लौटी थीं ज़ैनब
ज़ैनब अली नकवी पाकिस्तान की उभरती महिला टेनिस प्लेयर थीं. वो Pakistan के ITF जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं. बीते सोमवार को वो प्रैक्टिस सेशन पूरा करके होटल लौटी थीं. बताया गया कि वहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

इस टेनिस प्लेयर का नाम ज़ैनब अली नकवी है. एनडीटीवी स्पोर्ट्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार ज़ैनब ITF जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. 12 फरवरी के दिन जब वो अपनी प्रैक्टिस पूरी करके होटल रूम में पहुंचीं, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. ज़ैनब अपनी दादी के साथ थीं. उनकी दादी ने मदद की गुहार की थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ज़ैनब की मौत हो गई.
इस घटना के बाद पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (PTF) ने बयान जारी किया. फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा,
“ये बहुत दुखद घटना है. ज़ैनब महिला सर्किट में काफी टैलेंटेड प्लेयर थीं. वो ITF जूनियर टूर्नामेंट जीतने के लिए काफी मेहनत कर रही थीं.”
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़ैनब को इस्लामाबाद स्थित अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा,
"डॉक्टरों ने ज़ैनब की मौत का कारण दिल का दौरा बताया है. उनके परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. वो ज़ैनब का शव कराची ले गए हैं."
PTF के अधिकारियों के मुताबिक डॉक्टरों को संदेह है कि ये हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी का मामला है. इसमें हृदय की मांसपेशियां मोटी हो जाती हैं.
इस घटना को लेकर पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष ऐसाम उल हक कुरैशी, सीनेटर सलीम सैफुल्लाह खान और PTF के पूर्व अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मृत खिलाड़ी के सम्मान में फेडरेशन ने अगले दिन होने वाले सभी मैच 14 फरवरी के लिए शेड्यूल कर दिए.
वीडियो: सानिया मिर्जा ने टेनिस करियर से संन्यास लेने पर क्या कहा?