म्याऊं: जिन्हें आप मनचला कहते हैं दरअसल वो स्टॉकर होते हैं, और ये अपराध है.
दिल्ली के भोगल में लड़की को सरे बाज़ार चाकू से मारकर हत्या की.
Advertisement
दिल्ली के भोगल में जब मुनासिर प्रीति को चाकू भोंक रहा था, शाम के साढ़े छह बजे थे. पीठ पर जब पहला वार हुआ तो वो भागी. कुछ लोग उसे बचाने भी आए. मगर मुनासिर के हाथ में चाकू था और वो बदहवास था. जबतक भीड़ उसपर काबू पाती, वो प्रीति को छह बार चाकू मार चुका था. दोनों को अस्पताल तो ले जाया गया. मगर प्रीति नहीं बची.
Advertisement
Advertisement