The Lallantop
Logo

उत्तर प्रदेश में कुल कितना बिजली का बिल जमा करना बाकी है, जान गए तो तोते उड़ जाएंगे

विजय माल्या का कर्जा और गोवा का बजट मिला दें, तो भी यूपी के बकाया बिजली बिल जितना नहीं हो पायेगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपये और इससे से अधिक के बिजली बिल का बकाया ना चुकाने वालों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. यहां करीब 10 लाख उपभोक्ताओं का बिजली का बकाया बिल, एक लाख या उससे ज्यादा है. कुल बकाया पैसा जोड़ें तो यह 30 हजार करोड़ रुपये होंगे. गोवा के 2020 के आम बजट (21 हजार करोड़ ) और विजय माल्या के कर्जे ( 9 हजार करोड़) के बराबर. यह बकाया राशि और अधिक भी हो सकती है यदि एक लाख से कम बकाया वालों को भी शामिल कर लिया जाए. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने हाल ही में जारी किये गए अपने रिव्यू में ये बात कही है. देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement