उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपये और इससे से अधिक के बिजली बिल का बकाया ना चुकाने वालों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. यहां करीब 10 लाख उपभोक्ताओं का बिजली का बकाया बिल, एक लाख या उससे ज्यादा है. कुल बकाया पैसा जोड़ें तो यह 30 हजार करोड़ रुपये होंगे. गोवा के 2020 के आम बजट (21 हजार करोड़ ) और विजय माल्या के कर्जे ( 9 हजार करोड़) के बराबर. यह बकाया राशि और अधिक भी हो सकती है यदि एक लाख से कम बकाया वालों को भी शामिल कर लिया जाए. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने हाल ही में जारी किये गए अपने रिव्यू में ये बात कही है. देखिए वीडियो.
उत्तर प्रदेश में कुल कितना बिजली का बिल जमा करना बाकी है, जान गए तो तोते उड़ जाएंगे
विजय माल्या का कर्जा और गोवा का बजट मिला दें, तो भी यूपी के बकाया बिजली बिल जितना नहीं हो पायेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement