Prabhas की Salaar को लेकर मार्केट में बहुत कंफ्यूज़न पैदा हो गया है. अभी खबर आई थी कि Prashanth Neel फिल्म के कुछ हिस्सों से खुश नहीं हैं. इसलिए वो क्लाइमैक्स को रीशूट कर रहे हैं. VFX का भी काफी काम बाकी होने की बात कही गई. अब बताया जा रहा है कि 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इसी दिन Shahrukh Khan की Dunki रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
प्रभास की 'सालार', शाहरुख खान की 'डंकी' से क्लैश करने जा रही है, एक बार SRK क्लैश में हार चुके हैं
ऐसी खबर चल निकली है कि 'सालार' के मेकर्स 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म रिलीज़ करने जा रहे हैं. प्रशांत नील एक बार क्लैश में शाहरुख खान को मात दे चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement