पंजाब किंग्स ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया. सीजन की छठी हार के बाद CSK टेबल में नौवें नंबर पर बनी हुई है. जबकि इस जीत के बाद पंजाब की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच में शिखर धवन और अंबाती रायुडू ने बेहतरीन बैटिंग की. लेकिन इनसे ज्यादा चर्चा पंजाब के लिए डेब्यू कर रहे ऋषि धवन बटोर ले गए. दरअसल इस मैच में बोलिंग करते हुए धवन एक खास तरह की फेस शील्ड पहने दिख रहे थे. और कई लोगों ने इस पर सवाल किए. लोग पूछ रहे थे कि धवन चेहरे पर यह क्या पहनकर खेल रहे हैं? कई लोगों ने तो ऐसी ही शील्ड पहनने वाले फुटबॉलर्स को भी याद कर लिया. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको बताया जाए कि आखिर ऋषि धवन ऐसी शील्ड पहनकर क्यों खेल रहे थे. देखें वीडियो.
IPL 2022: ऋषि धवन फेस शील्ड पहनकर क्यों उतरे थे?
IPL ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 55 लाख में उन्हें खरीदा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement