The Lallantop

लड़के ने दीपिका की ऐसी Mimicry की, लोग बोले एक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी कब करा ली

दीपिका पादुकोण की ऐसी मिमिक्री आज तक नहीं देखी होगी!

Advertisement
post-main-image
इससे पहले अरिंदम ने और भी कई एक्टर्स की मिमिक्री की हुई है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे/Instagram@jagat_didi)

Tamasha मूवी तो आप सबने देखी ही होगी. अगर नहीं देखी है तो ख़बर के आखिरी तक आते-आते मूवी की कहानी जान जाएंगे. इस फिल्म में Deepika Padukone और Ranbir Kapoor हैं. तमाशा मूवी की बात इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में एक कलाकार दीपिका की मिमिक्री कर रहे हैं. इसे लोग बहुत पंसद कर रहे हैं. वीडियो में दीपिका की आवाज़ से लेकर डायलॉग को अलग ही तरीके से पेश किया गया है. जैसे एक डायलॉग है कि “तुम तो नदी में मुंह डालकर पानी पीते हो वेद (रणबीर), जानवर की तरह”.

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jagat_didi नाम के पेज़ ने शेयर किया है. ये अरिंदम थपलियाल नाम के यूजर का अकांउट है. अरिंदम मिमिक्री करते हैं. इससे पहले उन्होंने और भी कई एक्टर्स की मिमिक्री की हुई है. तमाशा वाला वीडियो उन्होंने 14 अगस्त को शेयर किया था, लेकिन ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप सुन सकते हैं, 

“बिल्कुल कोई नहीं दीपिका पादुकोण ने तमाशा में ऐसा कहा कि तुम तो नदी में मुंह डालकर पानी पीते हो यार जानवर की तरह. तुम वो हो वेद, फिर मैं तो कुछ और ढूंढ रही हूं. ये तो है मेरे पास. नहीं वही तो तुम नहीं हो वेद, देखो हमने प्रॉमिस किया था कि फ्रांस कॉर्सिका के बाद हम फिर कभी नहीं मिलेंगे. पता नहीं जब से कॉर्सिका से वापस आई हूं, तो अजीब सा ये...”

Advertisement

आगे और भी कई डायलॉग हैं जो आप वीडियो में सुन सकते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,

“मन के आंसू आंख के मोती, किसे पड़ी है? अंदर क्या है दीदी.”

इस वीडियो पर लोगों ने कॉमेंट करके कहा कि ये तो दीपिका ही है. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

“यह तो हर दूसरी फिल्म में दीपिका हैं.”

गौतम नाम के यूजर ने लिखा,

“आवाज़ में अजीब हरकत और ठहराव- एकदम सही है. कितना अच्छा है ये! मज़ा आ गया!”

एक यूजर ने अरिंदम की तारीफ़ करते हुए लिखा,

“उम्मीद नहीं थी कि कोई लड़का दीपिका की इतनी शानदार मिमिक्री करेगा.”

एक यूजर ने मज़ाक में लिखा,

“दीपिका ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली?”

कई लोगों ने कॉमेंट्स में ये भी कहा कि ये वीडियो रणवीर सिंह को भी देखनी चाहिए. वो ही बता पाएंगे की कैसी मिमिक्री है.

तमाशा मूवी के बारे में जान लीजिए

फिल्म की कहानी रणबीर कपूर यानी वेद की है, जो कहानियां सुनकर बड़ा हुआ है. उसका बचपन शिमला में बीता है. वेद ने रामायण, हेलेन ऑफ ट्रॉय, लैला मजनू, हीर रांझा, अलादीन, रोमियो जूलियट... जैसी कई कहानियां सुनी है. उसकी दुनिया अलग है. फिर एक दिन वो फ्रांस कॉर्सिका में दीपिका यानी तारा से मिलता है. वेद तारा से कहता है कि हमारी कहानी एकदम अलग हो वह एक-दूसरे को कभी नहीं बताएंगे कि वे कौन हैं. अपने बारे में सिर्फ झूठ बोलेंगे. इसके बाद दोनों मिलते हैं और आगे पिक्चर चलती है. 

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM का काफिला निकला, गरीब बुजुर्ग के साथ जो हुआ ब्रिटिश हुकूमत की याद दिला देगा

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'जवान' के लिए शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय ने कितनी फील ले ली?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement