The Lallantop

खनन माफिया को पकड़ने उत्तराखंड गई UP पुलिस, फायरिंग में BJP नेता की पत्नी की मौत

पचास हजार के इनामी माफिया और यूपी पुलिस के बीच हुई फायरिंग. तीन पुलिसकर्मी घायल.

Advertisement
post-main-image
प्रदर्शन करते ग्रामीण, बीजेपी नेता, गुरताज भुल्लर और उनकी पत्नी. (फोटो: एएनआई/आजतक)

उत्तराखंड के एक गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ने गई थी. लेकिन वहां फायरिंग हो गई, जिसमें ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई है. ये मामला उधम सिंह नगर जिले के भरतपुर गांव का है. मुरादाबाद पुलिस जब यहां पहुंची, तो गांव के लोगों के साथ उसकी झड़प हो गई. पुलिस का कहना है कि इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की मौत के बाद गुस्साए गांववालों ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलने पर मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर, SSP हेमंत कुटियाल और SPRA संदीप मीणा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस एक खनन माफिया को पकड़ने गांव में गई थी. इस दौरान पुलिस ने एक घर में छापा मारा, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिसवालों को नहीं दी थी. इसी को लेकर पुलिस और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के परिवार के बीच नोकझोंक शुरु हो गई. विवाद बढ़ता ही गया और मामला फायरिंग तक पहुंच गया. दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक गोली ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर को जा लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से गुस्साए गांववालों ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है. इसे लेकर उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा,

'हमें जानकारी मिली है कि जफर एक वॉन्टेड अपराधी था. यूपी पुलिस उसका पीछा कर रही थी और इसी दौरान फायरिंग की घटना हो गई. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.'

Advertisement

DIG मुरादाबाद ने कहा कि आरोपी एक वॉन्टेड अपराधी है, जिसपर 50,000 रुपये का इनाम है. वह यहां (भरतपुर गांव) से भाग गया. जब हमारी पुलिस टीम पहुंची, तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए. शलभ माथुर ने आगे कहा कि हमारे कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना में महिला की मौत हो गई है.

वहीं, उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश भरणे ने बताया कि भुल्लर की पत्नी की मौत मामले में आईपीसी की धारा 302, 147, 506 और 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच के लिए एक अलग पुलिस टीम गठित की गई है.

वीडियो: महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दे दी जान

Advertisement