ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को रोड से धक्का देकर सड़क से नीचे गिरा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 27 अगस्त का है, जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मऊ जिले के सरायसादी इलाके में एक कार्यकम में जा रहे थे. जब काफिला निकल गया तो साइकिल सवार को ऊपर आने दिया गया.
डिप्टी CM का काफिला निकला, गरीब बुजुर्ग के साथ जो हुआ ब्रिटिश हुकूमत की याद दिला देगा!
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले का ये Video वायरल हो रहा है, लोग ट्रैफिक पुलिस वाले के व्यवहार से बेहद नाराज हैं

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का दरोगा रोड पर खड़ा है. डिप्टी सीएम के काफिले का इंतजार हो रहा है. रोड पर वाहन आ जा रहे हैं. उसी समय एक साइकिल पर बुज़ुर्ग वहां से गुजरते हैं. ट्रैफिक पुलिसवाला बुजुर्ग को हटने को कहता है. इतने में काफिले के आने की आवाज ट्रैफिक पुलिस को सुनाई देती है. बुजुर्ग को आवाज देकर रोका जाता है, जबकि सड़क पर किनारे ही चल रहा होता है. बुजुर्ग को कुछ समझ नहीं आया और वो आगे बढ़ गए.
इतने में ट्रैफिक पुलिस के दरोगा उस बुजुर्ग के पास दौड़कर आता है, बुजुर्ग को रुकने के लिए बोलता है, दोनों में बहस होने लगती है, काफिला पास आने लगता है और जल्दी-जल्दी में दरोगा साइकिल के साथ बुजुर्ग को रोड के किनारे धक्का दे देता है. बुजुर्ग लड़खड़ाते हुए साइकिल सहित सड़क से नीचे गिर जाते हैं. काफिला वहां से गुजरता है. बुजुर्ग और दरोगा दोनों एक-दूसरे को देखते रहते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए @priyarajputlive नाम की यूजर, जो पेशे से पत्रकार हैं, ने लिखा,
लोग क्या बोल रहे?"पुलिस वाले का इस गरीब के साथ सलूक देखिए. मामला यूपी के मऊ का है, जहां डिप्टी सीएम का काफिला जा रहा था. एक बुजुर्ग सड़क किनारे था उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया!!"
वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा देखने को मिला. दरोगा के खिलाफ़ रजत कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा,
“क़सम से मैं नहीं था वरना वहीं साइकिल डाल के डिप्टी सीएम का विरोध करता.”
एक यूजर ने लिखा,
“ये है आम आदमी का हाल.”
योगेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा,
“ये अंग्रेजों के शासन की तरह लग रहा है. जब किसी अंग्रेज अधिकारी की सवारी निकलती थी तब भारत के गुलाम नागरिकों का यही हाल होता था. भारतवासी अभी भी यही सोचते हैं कि हम आजाद हो चुके हैं. आजाद तो हो गए, लेकिन गुलामी फिर भी करनी पड़ रही है. नेताओं ने जनता को जूते की नोंक पर रखा है.”
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में यातायात इंचार्ज एसएस पांडे ने कहा है कि वीडियो 27 अगस्त का है. उस दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम सरायसादी में हुआ था. घोसी से कार्यक्रम स्थल की तरफ ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात विभाग के दरोगा केदारनाथ भारती की ड्यूटी लगी थी. काफिले को निकालने के लिए बुजुर्ग को धक्का दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर को बेटियों समेत पुल से धक्का दे दिया, एक बेटी पाइप से लटक कर बच गई, उसके बाद...
वीडियो: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अतीक अहमद और अखिलेश यादव पर क्या कहा?