The Lallantop

इस महिला के कान में मकड़ियों का मोहल्ला, तस्वीर देख सरसरी दौड़ जाएगी!

कान में क्यू-टिप कैमरा वाला इलेक्ट्रॉनिक इयरबड डालने से पता चला कि महिला के कान में मकड़ी, मकड़ी के अंडे और मकड़ी के जाले भी हैं.

Advertisement
post-main-image
महिला को लगा कि ये आवाज़ें उनके कान में वैक्स की वजह से आ रही है. लेकिन उसमें मकड़ी थी. (फ़ोटो- न्यूयॉर्क पोस्ट और Unsplash.com)

कान में मच्छर, मक्खी भी घुस जाए तो बहुत तेज इरिटेशन होती है. हालांकि ये कीड़े आमतौर पर आसानी से निकल भी जाते हैं. लेकिन कनखजूरा या मकड़ी जैसे जीव कान में घुस जाएं तो निकालना मुश्किल हो जाता है. एक महिला के कान में दर्द हुआ. उसने कान खुजलाया. खुजलाने से महिला को कर्कश आवाज़ें आने लगीं. उसको लगा कि ये आवाज़ें वैक्स (कान का मैल) की वजह से आ रही है. महिला को दर्द होता रहा. बाद में उसने अपने कान में क्यू-टिप कैमरा वाला इलेक्ट्रॉनिक इयरबड डाला. और तब पता चला कि उसके कान में मकड़ी, मकड़ी के अंडे और मकड़ी के जाले भी हैं.

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला यूके के चेशिर शहर की रहने वाली है. नाम लुसी वाइल्ड है. लुसी को अक्टबूर महीने में अपने कान में खटखटाहट की आवाज़ आई, तो वो सोती हुई उठ गईं. लुसी ने बताया,

“आठ पैरों वाली मकड़ी को देखकर में सोच रही थी कि ये वहां तक कैसे पहुंची. जब मैंने कान में इलेक्ट्रॉनिक इयरबड डाला तो मकड़ी दिखी. मैं उन्हें निकालने के लिए तड़प रही थी. हमने पहले 111 (यूके का इमरजेंसी नंबर) पर कॉल किया. फिर मेरे कान में गर्म जैतून का तेल डाला. मकड़ी को बाहर निकाला. मकड़ी बाहर आई. पूरी तेल में सनी हुई. उसका साइज़ मेरे बच्चे के नाखून के जितना था. मेरे कान से खून आने लगा. ठीक से सुनाई नहीं दे रहा था.”

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ लुसी बाद में डॉक्टर के पास गईं. वहां उन्हें एक हफ्ते का एंटीबायोटिक दवाओं का कोर्स दिया गया. लेकिन लुसी को कुछ दिनों बाद वापस कान में दर्द हुआ. उन्होंने फिर कान में इलेक्ट्रॉनिक इयरबड डाला. उन्हें कुछ जाले जैसा दिख रहा था. वो डर गईं. वो कान, नाक और गले के डॉक्टर के पास गईं. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके कान में मकड़ी का जाला है. और उनके पास पहले ऐसा केस नहीं आया है.

लुसी ने कहा,

“एक प्रोसीज़र से डॉक्टर्स ने कान को साफ़ किया. उसमें एक और मकड़ी निकली. मुझे इसमें बहुत दर्द हुआ. उल्टी हुई. ये इतना दर्दनाक था. इतना दर्दनाक की मैं सोच रही थी कि इससे अच्छा मैं C-सेक्शन या बच्चा पैदा करना पसंद करूंगी.”

Advertisement

लुसी ने आगे कहा कि आपके कानों में क्या चल रहा है. आप सबको इसकी जानकारी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: महिला के कान में सैर करती मकड़ी का वीडियो मत देखना, चीख निकल जाएगी!

वीडियो: शादी में नाचना था, जेल से निकलने के लिए बड़ा कांड कर दिया, वीडियो वायरल

Advertisement