भारत के प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक्स में लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता है.
टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार 3 सितंबर को प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने भारत के खाते में एक और सिल्वर मेडल डाला. नोएडा के रहने वाले ने प्रवीण कुमार ने पुरुषों के हाई जंप मुकाबले में मेडल जीता. उन्होंने 2.07 मीटर की जंप लगाई और दूसरे नंबर पर रहे.
#SILVER for
#IND !
सिर्फ 18 साल की उम्र में किया कारनामा हाई जंपर प्रवीण कुमार की उम्र सिर्फ 18 साल है. प्रवीण के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2019 में ही हुई है. सिर्फ दो साल के भीतर ही उन्होंने अपने खाते में ओलंपिक का सिल्वर मेडल डाल लिया है. इससे प्रवीण ने साल 2019 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी धमाल मचाया था. तब वह चौथे नंबर पर आए थे, हालांकि मेडल जीतने से चूक गए थे. शुरुआत में प्रवीण वॉलीबॉल खेल करते थे, लेकिन बाद में हाई जंप का रुख किया. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कोच सत्यपाल सिंह की अगुवाई में प्रवीण कुमार ने लगातार ट्रेनिंग ली. प्रवीण का एक पैर सामान्य से छोटा है, लेकिन इसी को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया और इतिहास रच दिया. खास बात ये है कि शुक्रवार को पैरालंपिक के जिस मुकाबले में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है, उसी में उन्होंने एशियन रिकॉर्ड भी स्थापित किया है. 2.07 मीटर ऊंची कूद के साथ हाई जंप में अब यह एशियन रिकॉर्ड हो गया है. जीत के बाद प्रवीण कुमार ने खुशी का इज़हार किया और अपने कोच को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि
"मैंने अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन किया. मैं अपने कोच डॉक्टर सत्यपाल सिंह को सपोर्ट औऱ मोटिवेशन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीसीआई के साथ अपने परिवार का भी शुक्रगुजार हूं."
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई
प्रवीण कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रवीण से फोन पर बात की. प्रवीण की मेहनत और उनके कोच को बेहतरीन काम के लिए बधाई भी दी.
प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने भी प्रवीण के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा-
"पैरालंपिक्स में प्रवीण कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन. आपका मेंस हाई जंप में एशियन रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीतना देश के हर खेल प्रेमी के लिए खुशी का क्षण है. आपकी सफलता सभी नए एथलीट्स को प्रेरणा देगी. तहे दिल से मुबारकबाद. आप उपलब्धियों के नए मुकाम हासिल करते रहें."
मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी प्रवीण कुमार को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया-
"प्रवीण कुमार को सिल्वर मेडल जीतने की हार्दिक बधाई. उन्हें एशियन रेकॉर्ड स्थापित करने की भी ढेर सारी बधाई."
बता दें कि पैरालंपिक 2020 में भारत के अब तक 11 मेडल हो चुके हैं. टीम इंडिया के खाते में अब तक 2 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पैरालंपिक के इतिहास में भारत का ये अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है.