The Lallantop

पिता ने बेटे की मूंछ को ताव देकर दी विदाई, सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन के इस वीडियो ने रुला दिया

31 मई को सिद्धू मूसेवाला का मानसा जिले के उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement
post-main-image
इंस्टाग्राम से सिद्धू मूसेवाला की फोटो (बाएं) और ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट (दाएं)

बेटे की मूंछ को प्यार से सहलाया, वैसे ही ताव दिया जैसे उनका बेटा खुद दिया करता और इस तरह रोते-बिलखते उसे आखिरी बार चूमा.

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता ने इसी तरह अपने बेटे को आखिरी बार प्यार से छुआ. उनका माथा चूमा. फिर सिद्धू के शव को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार होना था. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार 31 मई को मानसा जिले के उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया. 29 मई को सिद्धू की हत्या हुई थी.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस बीच सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के रोते-बिलखते हुए कई वीडियो सामने आए हैं, जिसने लोगों को भावुक कर दिया. 

ऐसे ही एक वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के पिता सिद्धू के शव के पास रोते हुए आखिरी बार उनकी मूंछ को सहला रहे हैं, एक परिजन भी उनके साथ सिद्धू की मूंछ को ताव दे रहे हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है और अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. दुःख जताया है और सिद्धू को आखिरी सलाम किया है.

Advertisement

एक वीडियो में उनके माता-पिता अंतिम दर्शन के लिए रखे सिद्धू के शव को देखते हुए बिलख रहे हैं. सिद्धू की मां रोते हुए अपने पति के आंसू पोंछ रही हैं.

Advertisement

एक ओर सिद्धू के फैन्स उनके अंतिम संस्कार में जुटे और दूसरी तरफ कितने ही फैन्स सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार के लिए शोक मना रहे हैं. 

कैसे हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?

रविवार 29 मई को सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इससे एक दिन पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनसे सुरक्षा वापस ले ली थी. दोस्तों के साथ निकलने से पहले सिद्धू ने बुलेटप्रूफ गाड़ी नहीं ली थी और न ही साथ में कोई सिक्योरिटी थी. हमलावरों को मानो इसी मौके का इंतजार था. उन्होंने रास्ते में मूसेवाला की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में घायल हुए सिद्धू की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिद्धू को 24 गोलियां लगीं, जो उनके शरीर के आर-पार हो गईं. एक गोली सिर की हड्डी में फंस गई. इतनी गोलियां लगने के कारण ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई. 30 मई की रात पोस्टमॉर्टम हुआ और 31 मई को उनका शव घर वालों को सौंपा गया. 

वीडियो- कहानी मूसेवाला के आइडल की, जिन्हें उन्हीं की तरह गोलियों से भून दिया गया था

Advertisement