वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है, लेकिन बाज़ार में बजट के बाद उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. बजट के बाद BSE सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. हालांकि, कुछ देर बाद गिरावट में कमी आई. लेकिन जिन निवेशकों को बाज़ार में तेजी की उम्मीद थी, उन्हें निराशा हाथ लगी. हालांकि, आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिर्फ टेंपरेरी ट्रेंड है. कुछ समय बाद बाज़ार में स्थिरता दिखेगी.
बजट के बाद शेयर मार्केट में हलचल, सेंसेक्स-निफ्टी का हाल जान लीजिए!
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री होने का असर बाज़ार पर भी दिखेगा.

बजट में बाजार में ज्यादा खुशी भले ही न दिखी हो लेकिन मिडिल क्लास के लिए बड़ी खुशखबरी मिली. केंद्र सरकार ने कहा है कि सालाना 12 लाख रुपये (12 Lakh No Tax) तक की सैलरी वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही टैक्स स्लैब्स (Tax Slabs Changes) में भी बदलाव का एलान हुआ. एलान के मुताबिक, 12 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को वित्त वर्ष 2025-26 से कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा. साथ ही साथ सरकार सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी देगी. यानी उनकी सालाना 12 लाख 75 हजार रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी.
सरकार का कहना है कि इनकम टैक्स के इन नए एलानों से मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम होगा. सरकार का मानना है कि इस बोझ से कम होने से खर्च, बचत और निवेश में बढ़ोतरी होगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिडिल क्लास को मिलने वाली इस राहत का असर बाज़ार में भी देखने को मिलेगा और निवेश बढ़ेगा.
इसके अलावा महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार ने कुछ कदम बढ़ाए हैं. वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों और इलेक्ट्रैकि गाड़ियों पर भी कस्टम ड्यूटी को घटाने का एलान किया है. इससे स्मार्ट फोन, कैमरा, मोबाइल बैट्री के सस्ते होने की उम्मीद है. इसके अलावा इलेक्ट्रीक गाड़ियों के भी दामों में कमी आने की संभावना है. वित्त मंत्री सीतारमण ने चमड़े के समानों पर आयात शुल्क को घटा दिया है. इससे चमड़े से बने सामनों के दाम घटेंगे.
वीडियो: खर्चा पानी: आर्थिक सर्वे में क्या बात सामने आई? बजट में कौन से 5 बड़े ऐलान हो सकते हैं?