The Lallantop

जिस सुपरस्टार की 'जिगर कलेजा' देखकर बच्चे बड़े हो गए, उनकी अगली फिल्म धांसू है

फोटो देखकर तो समझ आ ही रहा होगा कि क्या बवाल फिल्म आ रही है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म के तीन अलग-अलग सीन्स में महेश बाबू. इस फिल्म को अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया है.
साउथ इंडियन (तेलुगू) फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की नई फिल्म आ रही है. वही महेश बाबू जिसकी 'जिगर कलेजा' आपने सेट मैक्स पर सैकड़ों बार देखी है. खैर, उनकी नई फिल्म का नाम है 'सरिलेरू नीकेव्वरू'. फिल्म का टीज़र आया, जो काफी चर्चा में है. इसकी पहली वजह तो खुद महेश बाबू हैं. दूसरी बात है फिल्म का देशभक्ति मोड ऑन होना. और तीसरी बात कि ये खूब देखी और पसंद की जा रही है. इसके टीज़र को अब तक यूट्यूब पर 2.2 करोड़ (22 मिलियन) बार देखा जा चुका है. मतलब ऐसा क्या है इस फिल्म में, जो मार्केट में इसका रौला बन गया है.
1) फिल्म का जो पहला टीज़र आया है, उसे देखकर पता चल रहा है कि एक आर्मी मैन है. बॉर्डर पर देश के लिए लड़ रहा है. साथ में महेश बाबू की आवाज़ में एक वॉइसओवर चल रहा होता है. इसी बीच हमें इस जवान के उस फेज़ में ले जाया जाता है, जहां वो बमुश्किल मिलने वाली छुट्टियों में घर आया हुआ है. यहां पर भी वो अपने आसपास के लोगों की भलाई में लगा हुआ है. भरे बाज़ार में एक आदमी से भिड़ गया है क्योंकि वो एक महिला को परेशान कर रहा था. और तमाम तरह की बातें.
फिल्म के एक सीन में अपनी पल्टन के साथ महेश बाबू.
फिल्म के एक सीन में अपनी पल्टन के साथ महेश बाबू.

2) महेश बाबू हमेशा से मास स्टार रहे हैं. उनकी फिल्में हीरोइज़्म वाले जोन में रहती हैं. यहां भी वही चीज़ है लेकिन साथ में देशभक्ति का करारा तड़का भी है. नतीजतन पूरा टीज़र देशभक्ति में भिगे हुए डायलॉग्स से पटा पड़ा है. लेकिन आपको रेगुलर महेश बाबू फ्लेवर भी फिल्म में मिलेगा. यहां भी वो अकेले 50 बंदों को ढेर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मज़ा तो आखिरी सीन में आता है, जब महेश बाबू गुज़रते हैं और उनके पीछे लड़के अपने आप गिरते चले जाते हैं. खैर अभी सिर्फ टीज़र ही आया है, ज़्यादा क्रिटिकल होने की ज़रूरत नहीं है. फिल्म का टीज़र आप यहां देख सकते हैं:

3) मैं पहले ही 147 बार महेश बाबू लिख चुका हूं. यानी वो तो फिल्म में काम कर ही रहे हैं. उनकी लीडिंग लेडी के रोल में दिखाई देंगी रश्मिका मंदाना. रश्मिका अभी हाल ही में 'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा के साथ 'डियर कॉमरेड' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म से मशहूर एक्ट्रेस विजयशांति 13 साल बाद अपना कमबैक कर रही हैं. वो आखिरी बार 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म 'नयुदम्मा' में नज़र आई थीं. साथ में हैं प्रकाश राज. हिंदी फिल्म ऑडियंस उन्हें 'वॉन्टेड' के गनी भाई और 'सिंघम' के जयकांत शिकरे के नाम से पहचानती है.
<span style="color: #999999;"><em>फिल्म 'सरिलेरू नीकेव्वरू' में रश्मिका मंदाना, विजयशांति और प्रकाश राज भी नज़र आएंगे.</em></span>
फिल्म 'सरिलेरू नीकेव्वरू' में रश्मिका मंदाना, विजयशांति और प्रकाश राज भी नज़र आएंगे.

4) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनिल रविपुड़ी. अनिल ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में बतौर डायलॉग राइटर की थी. तकरीबन आठ फिल्मों के डायलॉग्स लिखने के बाद, 2015 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'पटास' डायरेक्ट की. उसके बाद से अब तक वो चार फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. उनकी पिछली फिल्म 'एफ 2- फन एंड फ्रस्ट्रेशन' इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुई थी. अब वो महेश बाबू के साथ 'सरिलेरू नीकेव्वरू' लेकर आ रहे हैं.
5) फिल्म का पहला शेड्यूल महेश बाबू के साथ कश्मीर में 5 से 20 जुलाई तक शूट किया गया. दूसरे शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हुई. टीज़र के घर वाले हिस्से के बैकग्राउंड में जो बड़ा सा फोर्ट नज़र आ रहा है, वो कुरनूल का कोंडा रेड्डी फोर्ट है. इन सीन्स को भी फिल्मसिटी में कुरनूल का सेट बनाकर ही शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस सेट को बनाने में चार करोड़ रुपए का खर्च आया था. जहां तक 'सरिलेरू नीकेव्वरू' की रिलीज़ डेट का सवाल है, तो फिल्म 11 जनवरी, 2020 को संक्रांति के मौके पर थिएटर्स में उतरेगी.


वीडियो देखें: 'इनसाइड एज 2' ट्रेलर: वो प्रोजेक्ट जिसमें जनता विवेक ओबेरॉय को देखने के लिए एक्साइटेड है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement