मध्य प्रदेश के एक सरकारी कॉलेज के कैंपस में दिन-दहाड़े प्रोफेसर पर हमला करने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने पहले प्रोफेसर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दी. उसके बाद लाठी-डंडों से उन्हें बुरी तरह पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सरकारी कॉलेज में घुसकर संस्कृत के प्रोफेसर को बुरी तरह पीटा, आंखों में लाल मिर्च झोंकी
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार 14 जून की दोपहर की है. मध्य प्रदेश के जेएच पीजी कॉलेज में लगे 6 हमलावर लाठी-डंडों के साथ कॉलेज परिसर में घुसते देखे गए. वो सीधा कॉलेज के संस्कृत विभाग में घुसते हैं. जहां सहायक प्रोफेसर नीरज धाकड़ छात्रों के साथ किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे. हमलावरों ने पहले प्रोफेसर धाकड़ की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी. फिर उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरु कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को बुरी तरह पीटा. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक प्रोफेसर धाकड़ को तब तक पीटा गया जब तक वो बेहोश नहीं हो गए. मारपीट के वक्त पास में कई टीचर और छात्र भी मौजूद थे लेकिन कोई हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. हमलावरों के भागने के बाद ही सहकर्मी प्रोफेसर धाकड़ की मदद के लिए गए. तब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़े- 'मदरसों में हिंदू बच्चों को न जाने दें... ', NCPCR ने किस कानून के चलते सरकार से ऐसा करने को कहा?
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर धाकड़ को सिर, हाथों और पैरों में फ्रैक्चर के अलावा शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आईं हैं. इस हमले के पीछे का मकसद प्रोफेसर धाकड़ और कॉलेज के पूर्व छात्र और हमलावरों में से एक अन्नू ठाकुर का पुराना विवाद बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने पहले ही कॉलेज के छात्रवृत्ति कार्यक्रम में अनियमितताओं को लेकर प्रोफेसर धाकड़ और अन्नू ठाकुर के बीच झगड़ा हुआ था. आरोप है कि अन्नू ठाकुर ने प्रोफेसर धाकड़ की ऑफिशियल मुहर और लेटरहेड का गलत इस्तेमाल किया था.
इस जानलेवा हमले पर प्रोफेसर धाकड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,
‘मैं विभाग में छात्रों संग किसी विषय पर चर्चा कर रहा था. अचानक से पांच लड़के अंदर आते हैं और मुझ पर मिर्च पाउडर डाल कर लाठी-डंडों से पीटने लगते हैं. मैंने उन्हें पहचान लिया है. वो अन्नू ठाकुर के आदमी थे. हमलावर मेरी हत्या करने के इरादे से आए थे.’
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस ने सभी छः आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. मामले पर एसपी बैतूल निश्चल झरिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,
‘इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कालेज के पूर्व छात्र अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर और उसके साथी हेमन्त यदुवंशी, शिवम सोलंकी, कुनाल चढ़ोकार और लक्की चौहान सहित एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ गंज पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सभी छः आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से रॉड ,पाइप और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.
वीडियो: क़ुर्बानी के जानवर, PAK Out तो ऐसे भड़के अख्तर, हफ़ीज़ और फ़ैन्स