केरल में एक प्रवासी मजदूर (Kerala Migrant worker beaten to death) की पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक एक रेस्तरां में काम करता था. वो साथ काम करने वाली एक महिला से मिलने गया था. जिस दौरान उसके साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
केरल में अरुणाचल के लड़के को खंभे से बांध पीटा, मौत हो गई
मृतक अशोक दास की उम्र 24 साल थी. वो एक रेस्तरां में कुक था. उसकी हत्या क्यों की गई, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना केरल के एर्नाकुलम जिले की है. अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 24 साल के अशोक दास एर्नाकुलम के वालाकोम इलाके स्थित एक रेस्तरां में बतौर ‘कुक’ काम करते थे. 4 मार्च, की रात वो अपनी एक महिला मित्र से मिलने गए थे. वहां से वापस आते वक्त कुछ लोगों ने उन्हें रोककर पूछताछ की. जिसके बाद उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने उन्हें रोड किनारे मौजूद एक खंभे में बांध दिया. और बुरी तरह से उन्हें पीटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बुरी तरह से घायल अशोक दास को खंभे से उतारा. पुलिस ने बताया कि उनके सिर और सीने पर गहरी चोटें आई थीं. उन चोटों से खून भी निकल रहा था. इसके बाद पुलिस उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गई. जहां से उन्हें कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया,
‘अशोक एक रेस्त्रां में कुक की नौकरी करता था. 4 मार्च की शाम वो साथ में काम करने वाली एक महिला के घर गया था. महिला किराए के मकान में रहती थी. वापस आते वक्त कुछ लोगों ने अशोक दास का रास्ता रोक लिया. और उससे पूछताछ करने लगे. उसने भीड़ से बचने की कोशिश की. लेकिन, भीड़ ने अशोक दास को सड़क किनारे बने खंभे से बांध दिया. और उन्हें बुरी तरह पीट दिया. ’
ये भी पढ़ें: धुले मॉब लिंचिंग केस में आया फैसला, बच्चा चोर समझकर 5 लोगों की हुई थी हत्या
भीड़ ने युवक को क्यों पीटा, ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक पीटने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जिस महिला से अशोक दास मिलने गया था. उसकी तरफ से किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट में शराब के मसले पर सुनवाई चल रही थी, CJI चंद्रचूड़ के सामने मिर्जा गालिब के शेर का जिक्र आ गया