क्लासिक फ़िल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना का एक मशहूर डायलॉग है. 'बाबू मोशाय ज़िन्दगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में है. उसे ना तो आप बदल सकते हैं ना मैं. हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर ऊपर वाले की उंगलियां में बंधी है'. दुनिया क्या वाक़ई सिर्फ़ एक स्टेज है. जिसपर हम सब अपने-अपने हिस्से के संवाद बोल रहे हैं. या कठपुतलियों की तरह हम सबकी डोर क्या किसी और के हाथ में है.
स्टेज पर कॉमेडियन की हार्ट अटैक से मौत, लोग मजाक समझकर तालियां बजाते रहे
36 साल के मंजूनाथ साथी कलाकारों के बीच 'मैंगो' नाम से फ़ेमस थे.

अक्सर हमारे आस-पास ही ऐसा हो जाता है जिससे ये डायलॉग याद आ जाता है. कोई कब तक है ये कोई नहीं बता सकता. और दुबई में हुई एक मौत ने एक बार फिर ये साबित किया है कि 'हर विदा अंतिम होती है, जब तक गया हुआ शख्स वापस नहीं आता'
# हुआ क्या
भारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की दुबई में अचानक मौत हो गई. दरअसल, 36 साल के मंजूनाथ नायडू एक शो में स्टैंड-अप कॉमेडी कर रहे थे. तभी खचाखच भरी भीड़ के सामने अभिनय करते समय तनाव और बेचैनी महसूस हुई. गिरकर छटपटाए और मंच पर ही मौत हो गई. मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक 19 जुलाई को मंजूनाथ नायडू को मंच पर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

लोकल कलाकारों के बीच मंजूनाथ को 'मैंगो' कहकर पुकारा जाता था.
खलीज टाइम्स की खबर
के अनुसार, पहले उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और बगल में रखी बेंच पर बैठ गए उसके बाद वो मंच पर गिर पड़े. वहां बैठे दर्शकों को लगा कि यह भी उनके कॉमेडी का एक हिस्सा है. और दर्शक लगातार तालियां बजाते रहे. जब लोगों को महसूस हुआ कि ये ऐक्टिंग नहीं है. तब लोग भागते हुए स्टेज की तरफ़ आए. लेकिन तब तक मंजूनाथ दुनिया का स्टेज छोड़ चुके थे. परफ़ॉर्मेंस थम चुकी थी. हमेशा के लिए.
उसी जगह मौजूद उनके दोस्त दोहादवाला ने बताया
उसकी परफ़ॉर्मेंस सबसे लास्ट में थी. वो स्टेज पर गया और लगातार अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहा था. वो अपने पिता और परिवार के बारे में बात कर रहा था. सब लोग एन्जॉय कर रहे थे. और उसके बाद उसने एक कहानी अपनी मुश्किलों के बारे में शुरू की, और एक मिनट के भीतर वो गिर गया. लोगों को लगा कि ये उसके ऐक्ट का ही एक हिस्सा है. लोगों को लगा कि ये भी एक मज़ाक ही है. सब लोग स्टेज की तरफ़ भागे. उसने हमारे हाथों में आख़िरी सांस ली. हम उसे अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने कहा कि मंजू अब नहीं रहा.
# परिवार में कोई नहीं
लोग बता रहे हैं कि मंजूनाथ के परिवार में और कोई नहीं है. माता-पिता की मौत बहुत पहले ही हो गई थी. मंजूनाथ की मौत पर लोग सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. लोकल कलाकारों में मंजूनाथ काफ़ी फ़ेमस थे.वीडियो देखें :