
विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन लाल गेंद के खेल में टॉप पर हैं.
वहीं टूर्नामेंट में मैन ऑफ दू टूर्नामेंट रहे शिखर धवन को रैंकिंग्स में 4 अंकों का उछाल मिला है. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धवन नंबर 5 पर आ गए हैं. पहले 9वें नंबर पर थे. धवन ने एशिया कप में 5 पारियों में 68.40 के औसत से 342 रन बनाए हैं जिनमें 2 सेंचुरी शामिल हैं. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा इंडिया के जसप्रीत बुमराह 797 पॉइंट्स के साथ अभी भी नंबर एक वनडे बॉलर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं जिनके हिस्से 788 पॉइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर अपने कुलदीप यादव हैं जिनके नाम 700 पॉइंट्स हैं. कुलदीन ने 3 स्थान की प्रगति करके अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. कुलदीप ने एशिया कप में 10 विकेट लिए हैं.
वनडे टीम रैंकिंग्स में टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर इंग्लैंड काबिज है. इंग्लैंड के 127 पाइंट हैं और इंडिया के 122. तीसरे स्थान पर 112 पॉइंट्स वाली न्यूजीलैंड है.
लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-