
2014 में ह्यू के मेकअप मैन ने उनकी नाक पर लाल धब्बा देखा था तो उन्हें कैंसर का शक हुआ था. ह्यू ने तब भी अपनी कैंसर बैंडेड वाली फोटो पोस्ट की थी.
वैसे बता दें, बेसल सेल कारसिनोमा सबसे कम खतरनाक कैंसर में से एक है. ये धूप में या अल्ट्रावॉयलेट रौशनी में ज़्यादा समय तक रहने से होता है. इसमें शुरुआत में मुंहासे जैसा एक दाना या मस्सा शरीर पर हो जाता है. सालों तक ऐसे ही रहने वाले दाने जब हड्डी पर पहुंच जाते है तो कैंसर बन जाते हैं. अगर इस का समय पर इलाज करवा लिया जाए तो कोई समस्या नहीं आती है. धूप में ज़्यादा देर रहने पर सन क्रीम का इस्तेमाल करना भी इसका सबसे अच्छा बचाव है.
ह्यू की वॉल्वरीन के तौर पर आखिरी फिल्म ‘लोगन’ 3 मार्च को आ रही है. उसका ट्रेलर भी देखिए.
https://www.youtube.com/watch?v=RH3OxVFvTeg
ये भी पढ़ें :
लास्ट वुल्वरीन फिल्म का ट्रेलर आ गया है और ये अब तक की बेस्ट फिल्म है!