The Lallantop

अपने वॉल्वरीन का कैंसर उभर आया है, रील नहीं रियल लाइफ में

पर मुझे भरोसा है कि उसे कुछ नहीं होगा

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ह्यू जैकमैन यानी अपने एक्समेन वाले वॉल्वरीन ने कल सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. ह्यू ने ये फोटो अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बाद पोस्ट की है. फोटो में ह्यू नाक पर बैंडेड लगाए दिख रहे हैं. ह्यू ने छठी बार बेसल सेल कारसिनोमा या स्किन कैंसर का इलाज करवाया है. ह्यू के चाहने वालों को घबराने की ज़रूरत नहीं है. ह्यू अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जैसे वॉल्वरीन बार-बार अपने घावों से ठीक हो जाता है वैसे ही ह्यू भी एक बार फिर कैंसर से उबर आए हैं.
3D2D04A000000578-4221160-_Thanks_to_frequent_body_checks_and_amazing_doctors_Paying_tribu-m-14_1487022808222

2014 में ह्यू के मेकअप मैन ने उनकी नाक पर लाल धब्बा देखा था तो उन्हें कैंसर का शक हुआ था. ह्यू ने तब भी अपनी कैंसर बैंडेड वाली फोटो पोस्ट की थी.
वैसे बता दें, बेसल सेल कारसिनोमा सबसे कम खतरनाक कैंसर में से एक है. ये धूप में या अल्ट्रावॉयलेट रौशनी में ज़्यादा समय तक रहने से होता है. इसमें शुरुआत में मुंहासे जैसा एक दाना या मस्सा शरीर पर हो जाता है. सालों तक ऐसे ही रहने वाले दाने जब हड्डी पर पहुंच जाते है तो कैंसर बन जाते हैं. अगर इस का समय पर इलाज करवा लिया जाए तो कोई समस्या नहीं आती है. धूप में ज़्यादा देर रहने पर सन क्रीम का इस्तेमाल करना भी इसका सबसे अच्छा बचाव है.
ह्यू की वॉल्वरीन के तौर पर आखिरी फिल्म ‘लोगन’ 3 मार्च को आ रही है. उसका  ट्रेलर भी देखिए.
https://www.youtube.com/watch?v=RH3OxVFvTeg


ये भी पढ़ें :

लास्ट वुल्वरीन फिल्म का ट्रेलर आ गया है और ये अब तक की बेस्ट फिल्म है!

Advertisement

लोगन के पोस्टर से 'वुल्वरिन' के बारे में क्या पता चलता है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement