The Lallantop

BJP सांसद दो पत्नियों के साथ करवाचौथ मना रहे थे, फोटो वायरल हो गई

हिंदी फिल्मों में नाहक ही सौतिया डाह की कहानियां बताई जाती थीं. ये रहा उदाहरण सौतिया सहकार का.

Advertisement
post-main-image
दोनों पत्नियों के साथ करवाचौथ मनाते अर्जुनलाल मीणा. (इंडिया टुडे)

एक ज़माना था जब सौतन और सौतिया डाह जैसे शब्द आम बातचीत में अक्सर सुनाई पड़ जाते थे. या कई हिंदी फ़िल्मों की कहानी ही सौतनों के झगड़ों की थीम के आसपास घूमती थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि सौतिया डाह की जगह सौतिया सहकार ने ले ली है. यानी सौतनों के बीच झगड़ा नहीं बल्कि मेल-मिलाप. 

Advertisement

करवा चौथ को वायरल हुई एक तस्वीर से तो कम से कम यही जाहिर होता है. इस तस्वीर में दो महिलाएं एक साथ अपने इकलौते पति को छलनी से निहारने की रस्म पूरी करती दिखाई दे रही हैं. पति हैं राजस्थान में उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुनलाल मीणा. और उनकी दो पत्नियां हैं -मीनाक्षी और राजकुमारी. तस्वीर में अर्जुनलाल अपनी दोनों पत्नियों के सामने खड़े आह्लादित दिखाई दे रहे हैं. मुस्कान पत्नियों के चेहरों पर भी चीन्ही जा सकती है.

न आंसू, न जलन - ये हैप्पी स्टोरी है

Advertisement

सौतिया त्रिकोण के मुद्दे पर फिल्में बनाने वाले खामखां सौतनों को झगड़ालू बताते हैं. जैसे 1997 में आई फिल्म जुदाई. इसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर का प्रेम त्रिकोण था. ढेर सारा सौतिया डाह, आँसू, गुस्सा और इमोशन.  

लेकिन राजस्थान के मीणा परिवार में ऐसा कुछ नहीं है. मीनाक्षी और राजकुमारी दोनों बहनें हैं और दोनों ने आपसी रजामंदी से एक ही पति चुना. राजकुमारी पेशे से टीचर हैं और मीनाक्षी के नाम एक गैस एजेंसी है. दोनों के पति हैं बीजेपी के सांसद अर्जुनलाल मीणा.

खैर, हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक हिंदू धर्म को मानने वाला कोई भी महिला या पुरुष दूसरी शादी नहीं कर सकता, जब तक कि वो पहले पति या पत्नी को तलाक ना दे दे. हालांकि ये कानून ट्राइबल्स यानी अनुसूचित जनजातियों पर लागू नहीं होता है. और यही वजह है कि राजस्थान की मीणा जनजाति से आने वाले अर्जुनलाल मीणा को दूसरी शादी करने की छूट है और फोटो वायरल हो जाए तो भी चिंता की बात नहीं है.

Advertisement

वीडियो: दो पत्नियां होने के बावजूद अब तक जेल क्यों नहीं गए एचडी कुमारास्वामी?

Advertisement