The Lallantop

'टेंशन न लो, खूब बच्चे पैदा करो, PM मोदी... ' राजस्थान के मंत्री के बोल सुन सिर खुजलाने लगेंगे

Rajasthan सरकार में कैबिनेट मंत्री Babulal Kharadi ने CM भजनलाल शर्मा के सामने कहा कि लोगों को खूब सारे बच्चे पैदा करने चाहिए, मंत्री बाबूलाल खराड़ी के खुद कितने बच्चे हैं और उन्होंने कितनी शादियां की हैं?

Advertisement
post-main-image
बाबूलाल खराड़ी (बाएं) ने सीएम के सामने ये बात बोली | फाइल फोटो: इंडिया टुडे

राजस्थान की BJP सरकार में मंत्री हैं बाबूलाल खराड़ी(Babulal Kharadi Rajasthan). मंत्री बनते समय चर्चा में थे, अपनी सादगी के लिए, अभी भी झोपडी में रहते हैं. लेकिन, चुनाव के बाद अब खराड़ी फिर सुर्ख़ियों में हैं. इसलिए क्योंकि इनका एक बयान खूब वायरल हो रहा है. बाबूलाल खराड़ी ने लोगों से कहा है कि उन्हें खूब सारे बच्चे पैदा करने चाहिए. और उन्हें बाद में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे और गैस भी सस्ती मिलेगी (Rajasthan Minister asks people to have more kids).

Advertisement
Babulal Kharadi क्या-क्या बोले? 

मंगलवार, 9 जनवरी को उदयपुर से 13 किलोमीटर दूर नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान हुई जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के भाषण से पहले खराड़ी ने सभा को संबोधित किया और ये बयान दे दिया.

बाबूलाल खराड़ी ने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा,

Advertisement

‘प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि कोई भूखा न सोए. कोई बिना छत के नहीं रहे. बच्चे खूब पैदा कीजिए, प्रधानमंत्री जी आपका मकान बनवा देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है. कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.’

आगे बोले कि गैस की टंकी (LPG सिलेंडर) बहुत महंगा था. पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 200 रुपए कम किए थे, फिर भजनलाल शर्मा ने सीएम बनते ही निर्णय लिया कि गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलना चाहिए.

Babulal Kharadi ने कितनी शादियां कीं, कितने बच्चे? 

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने खुद दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम तेजू देवी और दूसरी पत्नी का नाम मणि देवी है. दोनों पत्नियों से उनके कुल 8 बच्चे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- एक ही योजना का तीसरी बार नाम बदला, अबकी बार 'इंदिरा रसोई' का क्या नाम रखा?

खराड़ी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक्टिव रहे हैं. साल 2003 में खराड़ी पहली बार उदयपुर जिले की झाडोल सीट से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. दूसरी बार उन्होंने 2008 में चुनाव जीता. खराड़ी 2013 में तीसरी बार चुनाव हार गए. 2018 में भाजपा ने फिर से उन्हें टिकट दिया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. 2021 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया. बाबूलाल खराड़ी 2023 में चौथी बार विधायक बने. और इसके बाद BJP ने उन्हें जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बना दिया.

वीडियो: राजस्थान चुनाव में हार के बाद राजेंद्र राठौड़ का 'जयचंद' पर हमला, समर्थकों ने सीधा नाम लिया

Advertisement